IPL 2025 Mega Auction In Riyad : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर लगातार कयास लगाए जाते रहे हैं। ऑक्शन कब और कहां पर होगा, इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई अधिकारिक अपडेट नहीं आया है। हालांकि समय-समय पर मीडिया में खबरें आती रहती हैं कि आईपीएल का ऑक्शन कहां पर हो सकता है। इसी कड़ी में एक और बड़ा अपडेट आईपीएल के मेगा ऑक्शन के वेन्यू को लेकर आया है। खबरों के मुताबिक इस बार सऊदी अरब के रियाद में आईपीएल का मेगा ऑक्शन हो सकता है।
दरअसल आईपीएल का ऑक्शन हर बार अलग-अलग वेन्यू पर होता रहता है। पिछली बार इसका आयोजन दुबई में हुआ था। इस बार इसे और बड़े लेवल पर करने की तैयारी है। खबरों के मुताबिक आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को इस बार सऊदी अरब के रियाद में कराया जा सकता है। ऑक्शन की तारीखों को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है। कुल मिलाकर दो दिनों तक आईपीएल का ऑक्शन हो सकता है और 24-25 नवंबर को इस बार ऑक्शन होने की उम्मीद है।
सऊदी अरब में होगा आईपीएल ऑक्शन का आयोजन
खबरों के मुताबिक रियाद के अलावा बीसीसीआई के अधिकारियों ने अन्य शहरों का भी दौरा किया था। सिंगापुर, लंदन और जेद्दा को भी ऑप्शन के तौर पर देखा गया था। हालांकि रियाद में जिस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर है और ग्लोबल स्पोर्टिंग इवेंट का वहां पर जिस तरह से विस्तार हो रहा है। उसकी वजह से उसे वेन्यू के तौर पर चुना गया। यह लगातार दूसरी बार होगा, जब आईपीएल ऑक्शन का आयोजन भारत में नहीं होगा। पिछली बार दुबई में इसका आयोजन हुआ था और इस बार रियाद में ऑक्शन होने जा रहा है।
आपको बता दें कि आईपीएल ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने कुल छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट टीमों को दी है जिसमें एक अनकैप्ड खिलाड़ी होना अनिवार्य है। बोर्ड के मुताबिक पहले तीन कैप्ड खिलाड़ियों के लिए टीमें 18, 14 और 11 करोड़ रूपये तो वहीं अंतिम दो के लिए 18 और 14 करोड़ खर्च कर सकती हैं। अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए टीमों को केवल 4 करोड़ रूपये ही देने होंगे। हालांकि, टीमें चाहें तो वे केवल पांच खिलाड़ियों में ही अपने 75 करोड़ रूपये खर्च कर सकती हैं।