Can unsold players come back during the Mega Auction: विश्व क्रिकेट की सबसे हाई वॉल्टेज टी20 लीग आईपीएल के अगले साल होने वाले एडिशन से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। जिस पल का फैंस का काफी बेसब्री से इंतजार था, वो पल आखिरकार आज आ गया है, जहां रविवार और सोमवार को मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इस नीलामी के लिए फ्रैंस, फ्रेंचाइजी और प्लेयर्स हर कोई पूरी तरह से तैयार है।
सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3.30 बजे से मेगा ऑक्शन का कारवां शुरू हो जाएगा। जहां देश-विदेश के 500 से ज्यादा खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है। सभी टीमों ने रिटेंशन के दौरान अपनी टीम में जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। जिसमें 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ऐसे में अभ इस मेगा ऑक्शन में अधिकतम कुल 204 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
क्या अनसोल्ड खिलाड़ियों पर दोबारा लग सकती है बोली?
577 शॉर्ट लिस्ट खिलाड़ियों में से सिर्फ 204 खिलाड़ियों नाम को ही जगह मिल सकती है, ऐसे में बाकी खिलाड़ियों को खाली हाथ रहना पड़ेगा। ऐसे में अब सवाल उठता है कि मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड खिलाड़ियों पर क्या दोबारा बोली लग सकती है?
इस सवाल का जवाब होगा- हां.... क्योंकि आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड खिलाड़ियों पर दोबारा बोली लग सकती है। शुरुआत में 12 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगने के बाद बारी-बारी से बल्लेबाज, विकेटकीपर्स, तेज गेंदबाज, स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंर्स से स्लॉट के अनुसार बोली लगेगी। कुल 1 से 116 तक सभी प्रमुख खिलाड़ियों के बोली में उतरने के बाद एक्सीलरेटेड ऑक्शन में बोली लगेगी। 116 खिलाड़ियों में जो खिलाड़ी अनसोल्ड हुए उन्हें फिर से लाया जाएगा और उन पर बोली लगेगी।
इसके बाद फ्रेंचाइजियों को प्लेयर नंबर 117 से 574 के बीच अनसोल्ड हुए खिलाड़ियों को नामांकित करने को कहा जाएगा और फ्रेंचाइजी की मांग के अनुसार अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों को एक्सीलरेटेड राउंड में फिर से लाया जाएगा और फिर से उन खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इस दौरान फ्रेंचाइजी अपनी जरूरत के हिसाब से अनसोल्ड खिलाड़ियों पर बोली लगा सकते हैं। एक्सीलरेटेड ऑक्शन का दूसरा राउंड दूसरे दिन होगा।