IPL 2025 मेगा ऑक्शन में होगा बड़ा बदलाव! युवा प्लेयर्स को हो सकता है लाखों का फायदा 

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में होंगे बदलाव (Photo Credit_X/@ImTanujSingh)
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में होंगे बदलाव (Photo Credit_X/@ImTanujSingh)

Increase in minimum bid amount IPL 2025 Mega Auction: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन के मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है। इस वक्त भले ही आईपीएल रिटेंशन को लेकर इंतजार है, लेकिन इस मेगा टी20 लीग के होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस की उत्सुकता अपने चरम पर है। आईपीएल की इस बड़ी नीलामी में कई बदलाव होने जा रहा हैं, जिससे युवा खिलाड़ियों को काफी फायदा होने वाला है।

Ad

इस बार ऑक्शन में न्यूनतम बोली की राशि बढ़ा दी गई है। पिछले साल तक 20 लाख रूपये मिनिमम बिड थी, लेकिन इस बार बोली की शुरुआत 30 लाख रुपये से होगी। यानी इसमें 10 लाख रूपये की बढ़ोतरी की गई है। अगर किसी खिलाड़ी को खरीदा जाता है, तो कम से कम उसे 30 लाख रुपये की राशि मिलेगी। यानी की अब युवा खिलाड़ियों को सीधे 10 लाख रुपये का फायदा मिलेगा।

आईपीएल मेगा ऑक्शन में होंगे बदलाव

इससे पहले टीमों की पर्स वैल्यू बढ़ाए जाने की घोषणा हुई थी। पिछले सत्र तक आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी के पास अधिकतम पर्स वैल्यू 100 करोड़ रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है। टीमों की पर्स वैल्यू बढ़ने से अब खिलाड़ियों को ऑक्शन में ज्यादा रकम मिलने की संभावना है। साथ ही प्रमुख खिलाड़ी रिटेंशन में भी बड़ी धनराशि हासिल कर सकते हैं।

Ad

मेगा ऑक्शन ही नहीं बल्कि इस बार आईपीएल में भी कुछ और बदलाव होने जा रहे हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि इस बार प्लेइंग-11 में खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 7.5 लाख रुपये मैच फीस के तौर पर देना अनिवार्य है। इसके लिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी सीजन के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। इसे लेकर जय शाह ने अपने बयान में कहा था,

"आईपीएल में निरंतरता और चैंपियन के शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, जिसमें हम अपने क्रिकेटरों के लिए प्रत्येक मैच में 7.5 लाख रुपये की मैच फीस शुरू करने को लेकर एक्साइटेड हैं। एक सीजन में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को उनके कॉन्ट्रैक्ट प्राइज के अलावा 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications