Bhuvneshwar Kumar Sold To RCB IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान आरसीबी ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। भुवनेश्वर कुमार को खरीदने के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बिडिंग वॉर हुई लेकिन आखिर में बाजी आरसीबी ने मार ली। अब आरसीबी को मोहम्मद सिराज के रिप्लेसमेंट के रुप में एक बेहतरीन भारतीय तेज गेंदबाज मिल गया है।
भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी ने 10 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा
भुवनेश्वर कुमार की बेस प्राइस 2 करोड़ थी और सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने उनके लिए बोली लगाई। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी बिडिंग में हिस्सा लिया। दोनों ही फ्रेंचाइजी के बीच भुवनेश्वर कुमार को खरीदने के लिए काफी होड़ देखने को मिली। कोई भी टीम अपने कदम पीछे हटाने को तैयार नहीं थी। इसके बाद जब मामला 10 करोड़ 50 लाख तक पहुंचा तब आरसीबी भी बीच में आ गई और आरसीबी ने 10 करोड़ 75 लाख की बोली लगा दी और भुवनेश्वर कुमार को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
दीपक चाहर बने मुंबई इंडियंस का हिस्सा, मुकेश कुमार के लिए दिल्ली ने किया RTM का इस्तेमाल
वहीं मुकेश कुमार को 8 करोड़ की रकम में दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम कार्ड का प्रयोग करके दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया। उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम का इस्तेमाल कर लिया। जबकि तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी खरीदने के लिए पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जमकर बिडिंग वार देखने को मिला।दोनों टीमों के बीच काफी देर तक बिडिंग वार हुआ। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने भी दीपक चाहर के लिए बिडिंग की और इसी वजह से उनका आंकड़ा बढ़ता गया। हालांकि मुंबई इंडियंस कदम पीछे हटाने को तैयार नहीं थी और इसी वजह से आखिर में उन्होंने 9 करोड़ 25 लाख में दीपक चाहर को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
भारत के लिए टेस्ट मैच खेल चुके आकाशदीप के लिए भी काफी महंगी बोली लगी। उन्हें खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच बिडिंग वार हुआ। हालांकि आखिर में लखनऊ ने 8 करोड़ में आकाशदीप को खरीद लिया।