IPL 2025 Mega Auction KKR Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है। रविवार और सोमवार को जेद्दा में आयोजित इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की लॉटरी लगी है। आपको बता दें कि इस ऑक्शन में कुल 577 क्रिकेटर शामिल थे, जिनमें से 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी थे। भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके थे। जिसमें भारतीय और विदेशी खिलाड़ी दोनों ही शामिल हैं। सभी फ्रैंन्जाइजी के मालिकों ने बढ़- चढ़कर बोली लगाई। सउदी अरब के जेद्दा शहर में पहली बार आयोजित दो दिन की नीलामी के पहले दिन कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान कहीं भी नजर नहीं आए। हालांकि पिछली बार उनकी बेटी सुहाना खान और बेटे आर्यन खान को नीलामी में केकेआर की टेबल पर देखा गया था। इस बार केकेआर की टेबल पर जूही चावला की बेटी जान्हवी नजर आईं। जूही चावला की बेटी ने अपने पिता के साथ मिलकर नीलामी की कमान संभाली
जूही चावला की बेटी ने पिता संग संभाली कमान
शाहरुख खान के परिवार से कोई भी इस बार नजर नहीं आया इसकी वजह सामने नहीं आई है। वहीं केकेआर की सह मालकिन जूही चावला अपने पति जय मेहता और बेटी जान्ह्वी मेहता संग ऑक्शन टेबल पर दिखीं। जूही के पति जय मेहता अपनी बिटिया जान्ह्वी के साथ केकेआर का चार्ज संभालते हुए नजर आए।
केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर सबसे ज्यादा लुटाया पैसा
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने दम भर कर खिलाड़ियों पर पैसा लगाया। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा। इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर पर अपना पैसा लुटाया। वेंकटेश अय्यर कोलाकाता नाइटराइडर्स के सबसे मंहगे खिलाड़ी है। केकेआर ने वेंकेटेश को 23.75 करोड़ में खरीदा है।