Steve Smith century against Perth Scorchers: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को क्रिकेट खेलने काफी पसंद है और वह इंटरनेशनल के साथ-साथ अन्य जगहों पर मौका मिलने पर एक्शन में नजर आ जाते हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) में हिस्सा लेने के बाद, अब यह धाकड़ बल्लेबाज अपने ही देश में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL) में हिस्सा ले रहा है। स्मिथ ने टूर्नामेंट में धमाकेदार वापसी की है और सिडनी सिक्सर्स के लिए मौजूदा सीजन के अपने पहले ही मैच में बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली। स्मिथ ने 64 गेंदों में 121* रन बनाए। यह उनके बिग बैश लीग के करियर का तीसरा शतक है।
स्टीव स्मिथ ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेली जबरदस्त शतकीय पारी
ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का आगाज जनवरी के आखिरी में होना है और इसमें टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है। उससे पहले मिले खाली समय में स्मिथ ने बिग बैश लीग का रूख किया और आते ही अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया। स्मिथ ने शुरुआत में समय लिया और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में टॉप गियर लगाया और ताबड़तोड़ शॉट खेले। स्मिथ ने अर्धशतक से शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 22 गेंदों का सहारा लिया। इस तरह उन्होंने कुल 58 गेंदों में तीन अंकों का स्कोर हासिल किया और आखिरी तक नाबाद रहे। उनकी पारी में 10 चौके और 7 छक्के शामिल रहे, जिसकी मदद से उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में ही बाउंड्री की मदद से 82 रन जड़ दिए।
BBL में संयुक्त रूप से बने सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग के इतिहास में अपना तीसरा शतक जड़ा और उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर मौजूद बेन मैकडरमॉट की बराबरी कर ली है। मैकडरमॉट ने 96 पारियों में तीन शतक लगाए हैं, जबकि स्मिथ ने 32 पारियों में ही ऐसा कर दिया। ऐसे में स्मिथ के पास आगे के मैचों में एक और बड़ी पारी खेलकर मैकडरमॉट का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा।