IPL 2025: रोहित शर्मा को बुरे दौर के बीच पूर्व कोच का मिला सपोर्ट, कहा- जल्द बड़ी पारी आने वाली है

2025 IPL - Delhi Capitals v Mumbai Indians - Source: Getty
2025 IPL - Delhi Capitals v Mumbai Indians - Source: Getty

Mark Boucher praised Rohit Sharma: मार्क बाउचर ने मुंबई इंडियंस के हेड कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान रोहित शर्मा को करीब से देखा है। भले ही रोहित ने अभी तक आईपीएल 2025 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं नहीं किया है, लेकिन बाउचर को यकीन है कि कुछ खास होने वाला है।

Ad

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित ने फिर से अपनी लय हासिल कर ली है और गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके द्वारा लगाए गए छक्के इस बात का संकेत हैं।

बाउचर ने जियो हॉटस्टार से कहा,'इस मैच में हमने रोहित को पुराने अंदाज में देखा। उन्होंने कुछ बेहतरीन छक्के लगाए और मुझे उनका रवैया पसंद आया। उन्होंने गेंदबाजों पर दबाव बनाया, रन बनाने के मौके बनाए। वह 30 रन के आंकड़े को छूने के करीब थे और वो जल्द ही एक बड़ा स्कोर बनने वाले हैं। वह फिर से उसी लय में दिख रहे हैं।'

Ad

बाउचर ने हार्दिक पांड्या की भी की तारीफ

MI के पूर्व कोच बाउचर का मानना है कि हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से अपनी लय हासिल कर ली है। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक हैं। वह मुश्किल ओवरों में विकेट ले रहे हैं और इससे उन्हें आत्मविश्वास मिल रहा है जो उनकी बल्लेबाजी में भी दिख रहा है। वह लीडर की तरह मैच को फिनिश कर रहे हैं।

अजय जडेजा भी बाउचर से पूरी तरह से सहमत नजर आए। उन्होंने कहा, 'हार्दिक पांड्या एक कैरेक्टर हैं और वह आगे रहकर नेतृत्व करते हैं। चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो, फील्डिंग हो या फिर मैदान के बाहर। वह हमेशा मुस्कुराते रहते हैं। उनके बारे में एक बात यह है कि वह कभी हार नहीं मानते।'

गौरतलब हो कि मुंबई इंडियंस की टीम के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम अपने पहले 5 में से सिर्फ 1 मुकाबले में जीत दर्ज कर पाई थी। लेकिन एमआई ने पिछले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की है और अंक तालिका में 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications