"टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं होता"- डेब्यूटेंट आयुष म्हात्रे ने शानदार पारी से जीता दिल, फैंस ने 17 वर्षीय प्लेयर की जमकर की तारीफ 

Ayush Mhatre, IPL 2025, CSK vs MI, MI vs CSK
आयुष म्हात्रे बल्लेबाजी के दौरान (Pc: IPL)

Fans Reaction Ayush Mhatre Innings: IPL 2025 के इस सीजन में का युवा खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। टूर्नामेंट के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को डेब्यू करने का मौका मिला। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए आयुष ने इस मौके का पूरी तरह से फायदा उठाया और महज 15 गेंदों पर 32 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए।

Ad

आयुष म्हात्रे ने अपने पहले ही मैच में जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसे देखकर हर कोई हैरान था। सोशल मीडिया पर इस युवा बल्लेबाज के टैलेंट की खूब तारीफ हो रही है।

आयुष म्हात्रे की पारी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad
Ad

(आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी।)

Ad
Ad
Ad

(17 वर्षीय आयुष म्हात्रे का ड्रीम डेब्यू।)

Ad

(यकीन मानिए, अगर यह लड़का थोड़ी देर और बल्लेबाजी करता, तो आज शतक बनाना मुश्किल नहीं होता। इस 17 वर्षीय लड़के ने क्या शानदार प्रदर्शन किया, बिल्कुल शानदार।)

Ad

(आयुष म्हात्रे की बल्लेबाजी रोहित शर्मा की याद दिलाती है।)

गौरतलब हो कि चेन्नई ने म्हात्रे को अपने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वाड में शामिल किया है। गायकवाड़ इस सीजन में सिर्फ 5 मैच ही खेल पाए। म्हात्रे को सीएसके ने 30 लाख रूपये में साइन किया है। उन्होंने पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़कर ये साबित कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर भरोसा जताकर कोई गलती नहीं की है।

मुंबई के खिलाफ म्हात्रे की पारी देखने के बाद गायकवाड़ खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने युवा बल्लेबाज की तारीफ करने के लिए इंस्टाग्राम पर खास स्टोरी शेयर की है। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी म्हात्रे की पीठ थपथपाकर उनकी सराहना की।

म्हात्रे ने अपनी इस पारी से सीएसके की पारी को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चेन्नई के फैंस के यही आस करेंगे कि टूर्नामेंट में आगे भी म्हात्रे और बड़ी पारियां खेलेंगे और टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में मदद करेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications