MI vs DC First Innings Report: आज आईपीएल 2025 में 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे इस अहम मैच में हार्दिक पांड्या की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पूरे ओवर खेलने के बाद 180/5 का स्कोर खड़ा किया है। दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए अब 181 रन बनाने होंगे।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। इन्फॉर्म बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। हिटमैन 5 गेंदों पर इतने ही रन बनाकर पवेलियन लौटे। बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने उनका विकेट हासिल किया। इस तरह रोहित एक बार फिर से बाएं हाथ के गेंदबाज के सामने फिसड्डी साबित हुए। MI के पूर्व कप्तान का विकेट गिरने के बाद, रेयान रिकेल्टन और विल जैक्स ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन ये जोड़ी 48 रन पर टूट गई। जैक्स 13 गेंदों पर 21 रन बना पाए।
सूर्यकुमार यादव ने बचाई टीम की लाज
टीम की लाज बचाने का कार्य मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने किया, जो मौजूदा सीजन में काफी अच्छी फॉर्म हैं। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और43 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 73 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अपनी इस पारी के दौरान सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
सूर्यकुमार और नमन धीर ने अंतिम दो ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और कुल 48 रन बटोरे। इसी की मदद से MI ने मैच में वापसी की। नमन ने 8 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए। इनके अलावा तिलक वर्मा के बल्ले से 27 रन की अहम पारी आई। इस तरह मुंबई ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए, जो कि इस पिच पर काफी अच्छा टोटल है। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। हालांकि, इस दौरान उन्होंने 48 रन भी लुटाए।
(खबर अपडेट हो रही है. .)