Suhana Khan Reaction Rinku Singh Wicket: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस के लिए यह इस सीजन का पहला घरेलू मैच है। एमआई को अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में यह मैच उनके लिए काफी अहम है।
मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि, केकेआर की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित होती नजर आ रही है और प्रमुख बल्लेबाज रिंकू सिंह भी सस्ते में आउट हो गए। रिंकू ने 14 गेंद पर 17 रन बनाए और मुंबई इंडियंस के नए गेंदबाज अश्वनी कुमार का शिकार बने। रिंकू के आउट होने पर केकेआर के मालिक और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।
रिंकू सिंह के आउट होने पर सुहाना खान का रिएक्शन हुआ वायरल
वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं, रिंकू सिंह के आउट होने पर मानों जैसे सुहाना खान का दिल ही टूट गया। रिंकू सिंह जैसे ही आउट हुए, सुहाना काफी मायूस हो गई और अपना सिर नीचे कर लिया। सुहाना खान का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।
रिंकू सिंह की बात करें तो वह शाहरुख खान के फेवरेट खिलाड़ियों में से एक हैं। इस आईपीएल सीजन से पहले केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ में रिटेन किया था। हालांकि, इस सीजन रिंकू सिंह का बल्ला अभी तक नहीं चला है और आज भी उन्होंने निराश ही किया। अश्वनी कुमार के खिलाफ बड़े शॉट के प्रयास में वह बाउंड्री लाइन के पास लपके गए और अपनी टीम को मुश्किल में छोड़कर पवेलियन लौट गए।
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के सामने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की हालात शुरुआत से ही खराब नजर आई और एक भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। इसी वजह से टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 116 रन बनाकर ढेर हो गई, जो आईपीएल 2025 में किसी भी टीम द्वारा सबसे कम टोटल भी है।