Hardik Pandya fined for slow over rate: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की जीत का खाता नहीं खुल पा रहा है। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के बाद अब उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी हार मिली है। हार्दिक पांड्या ने पहला मैच नहीं खेला था, लेकिन दूसरे मैच में उनकी वापसी भी टीम का भाग्य नहीं बदल सकी। लगातार दो मैच हारने के बाद टीम मुश्किल में दिख रही है और अब कप्तान हार्दिक को एक और बड़ा झटका लगा है। हार्दिक जिस वजह से पहला मैच नहीं खेल सके थे वही गलती उन्होंने फिर से दोहराई है। इसके बाद उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है।
GT के खिलाफ मैच में MI की ओर काफी धीमी गेंदबाजी देखने को मिली थी और यही वजह थी कि पहली पारी समय पर समाप्त नहीं हो सकी। स्लो ओवर रेट के कारण अब कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। GT पहले बल्लेबाजी कर रही थी और पहली पारी लगभग दो घंटे में समाप्त हुई। जहां पहली पारी 180 मिनट में समाप्त होनी थी तो वहीं इसे समाप्त होने में लगभग 210 मिनट का समय लग गया। चूंकि यह टीम की इस सीजन की पहली गलती थी इसलिए हार्दिक को केवल जुर्माने के साथ छोड़ दिया गया।
पिछले सीजन MI तीन बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई थी जिसके बाद हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा था। सीजन के आखिरी मैच में तीसरी बार यह मामला हुआ था जिसकी वजह से हार्दिक पर लगा एक मैच का बैन इस सीजन के पहले मैच में लागू हुआ था और वह उस मैच से बाहर हो गए थे। हालांकि, नए सीजन से पहले इस नियम में बड़ा बदलाव किया गया है। अब स्लो ओवर रेट के मामले में कप्तान पर सीधे बैन लगाने का नियम खत्म कर दिया गया है। स्लो ओवर रेट में अब जुर्माने का प्रावधान है। हालांकि, डिमेरिट पॉइंट का एक नया नियम लाया गया है। अब खिलाड़ियों के खाते में गलती के लिहाज से डिमेरिट पॉइंट जोड़े जाएंगे जो तीन साल तक एक्टिव रहेंगे। चार या उससे अधिक डिमेरिट पॉइंट होने के बाद बैन लगाया जाएगा।