Mitchell Marsh Big Record For LSG: आईपीएल 2025 का 70वां और आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और इसका श्रेय कप्तान ऋषभ पंत के अलावा मिचेल मार्श को भी जाता है, जिन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली और 37 गेंदों में 67 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान मार्श ने मौजूदा सीजन में 600 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है, जो अभी तक केएल राहुल के नाम दर्ज था।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए गए मिचेल मार्श को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने खेमे में शामिल किया था। हालांकि, चोट के कारण उनके खेलने पर संशय की स्थिति बनी हुई थी लेकिन बाद में वह बतौर बल्लेबाज खेलने के लिए फिट घोषित कर दिए गए और फिर उन्होंने पूरे सीजन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए जमकर रनों की बारिश की। मार्श ने 13 मैचों में 48.23 की औसत और 163.70 की स्ट्राइक रेट से 627 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्धशतकीय पारियां आई। वहीं उन्होंने 56 चौके और 37 छक्के भी जड़े।
LSG के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे सफल बल्लेबाज बने मार्श
मिचेल मार्श ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक जबरदस्त रिकॉर्ड बना दिया है। मार्श अब एक आईपीएल सीजन में लखनऊ की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज था, जो अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हैं। राहुल ने लखनऊ के साथ पहले ही सीजन यानी आईपीएल 2022 में इस कारनामे को अंजाम दिया था। उन्होंने 15 मैचों में 51.33 की औसत और 135.38 की स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए थे। इस दौरान राहुल ने दो शतक और चार अर्धशतक भी जड़े थे। हालांकि, अब मार्श ने उन्हें पछाड़ दिया है और लखनऊ के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।