Mohammed Siraj Bowled Phil Salt: IPL 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना तीसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने उतरी है। आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मैच में GT के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी की। हालांकि, पांचवें ओवर में फिल साल्ट ने उन्हें एक गगनचुम्बी छक्का लगाया, जिसका बदला सिराज ने अगले ही गेंद पर ले लिया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
सिराज ने साल्ट से लिया छक्के का बदला
दरअसल, ये वाकया RCB की पारी के पांचवें ओवर को मिला, जिसे सिराज ने किया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर साल्ट ने मिड विकेट के ऊपर से एक कड़क शॉट लगाया और गेंद ने लगभग रूफ टॉप पर कर लिया था। इस छक्के की लम्बाई 105 मीटर रही। लेकिन सिराज इसका बदला लेने में जरा भी देर नहीं लगाई। उन्होंने अगली ही गेंद पर साल्ट का डंडा उखाड़ दिया। उन्हें आउट करने के बाद सिराज ने रोनाल्डो वाला 'Siu' सेलिब्रेशन भी मनाया।
आप भी देखें ये वीडियो:
मोहम्मद सिराज ने की शानदार गेंदबाजी
इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने बेहद शानदार गेंदबाजी की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए आरसीबी ने पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए हैं। टीम के लिए सबसे अधिक रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाए। उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया और 1 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 54 रन बनाए। उनके अलावा जितेश शर्मा और टिम डेविड ने भी इस टोटल को खड़ा करने में अहम रोल अदा किया। जितेश ने 21 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली, जबकि डेविड ने 32 रन का योगदान दिया।
GT की तरफ से सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे। अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलते हुए सिराज ने 4 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया। गुजरात को लगातार दूसरी जीत हासिल करने के लिए अब 170 रन का टारगेट चेज करना है। GT की बैटिंग लाइनअप को देखकर लगता है कि उसके लिए इस लक्ष्य को हासिल करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।