IPL 2025 Highest Runs Scorer Batter Prediction: आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब मुश्किल से 24 घंटों का वक्त बचा है। 22 मार्च से शुरू हो रहे मेगा इवेंट के लिए स्टेज पूरी तरह से सज चुका है और शनिवार की शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन्स में सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। जिसे लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आईपीएल 2025 के लिए टीमें जहां मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी इस सीजन को लेकर अपनी भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है। जहां टीमें के चैंपियन बनने से लेकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज या फिर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को लेकर दिग्गजों की राय देखने को मिल रही है।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने बताया आईपीएल 2025 में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन
इसी बीच इस मेगा टी20 लीग के इस बार के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी सामने आयी है। जहां देश-दुनिया के कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग बल्लेबाजों का नाम लिया है। जिसमें दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले से लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और साथ ही भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, शान पोलाक, माइकल वॉन जैसे दिग्गजों ने अपनी राय व्यक्त की है।
क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो इन दिग्गज क्रिकेट विशेषज्ञ ने अलग-अलग बल्लेबाजों के नाम लिए हैं, जिसमें कोई रोहित शर्मा का नाम ले रहा है तो कोई केएल राहुल पर दांव लगा रहा है। साथ ही भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा के नामों की भी भविष्यवाणी की जा रही है।
क्रिकबज के पैनल में शामिल ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर लिसा स्टालेकर ने मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम लिया है। इसके बाद दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले और भारत के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का नाम लिया। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और न्यूजीलैंड के साइमन डूल ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बताया है।
वहीं इसके अलावा पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक और जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी पोमी म्बंगवा ने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का नाम लिया है। तो माइकल वॉन, शान पोलाक और मनोज तिवारी के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं। वहीं रोहन गावस्कर ने सनराइजर्स के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम लिया है।