MS Dhoni Big Statement : आईपीएल 2025 का 62वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया जिसमें सीएसके को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की टीम टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है। वहीं इस मुकाबले में मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खासकर युवा खिलाड़ियों को बड़ी सलाह दी है। एम एस धोनी ने कहा कि युवा प्लेयर्स को लगातार निरंतरता दिखानी होगी और उन्हें हर एक सीजन को अपने पहले सीजन की तरह खेलना होगा।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से आसानी से हरा दिया। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ आईपीएल के 18वें सीजन में अपने सफर का समापन किया। पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम ने इस टारगेट को 17.1 ओवर में ही महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल और कप्तान संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन पारी खेली।
युवा बल्लेबाजों को निरंतरता दिखानी होगी - एम एस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस मैच में आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे युवा खिलाड़ियों ने प्रभावित किया। मैच के बाद बातचीत के दौरान एम एस धोनी ने सभी युवा खिलाड़ियों को खास सलाह दी। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से खिलाड़ियों को निरंतरता की तरफ ध्यान देना होगा। हालांकि जब आप 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने की कोशिश करते हैं तो फिर यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है। बल्लेबाजों को अपने आप पर भरोसा बनाए रखना होगा। सभी युवा बल्लेबाजों के लिए यह जरूरी है कि वो उसी तरह से खेलें जैसे यह उनका पहला ही सीजन हो। आपको ज्यादा से ज्यादा अपने गेम में निरंतरता लानी होगी। एक बल्लेबाज के तौर पर तभी आप डेवलप होंगे।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का एक और मैच बचा है। उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस सीजन अपना आखिरी मैच खेलना है।