MS Dhoni Big Record : आईपीएल 2025 का 30वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच सोमवार को एकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आसानी से लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ चेन्नई ने अपने लगातार हार के सिलसिले को तोड़ा। वहीं इस मैच में सीएसके के कप्तान एम एस धोनी का बल्ला भी जमकर बोला। उन्होंने दो बड़े कीर्तिमान इस मुकाबले में अपने नाम किए।मुकाबले की अगर बात करें तो पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 166/7 का स्कोर बनाया, जवाब में चेन्नई की टीम ने 19.3 ओवर में ही 168/5 का स्कोर बनाकर 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। एमएस धोनी ने अपना पुराना अंदाज दिखाया और कुछ बड़े हिट लगाकर चेन्नई को मैच में बनाए रखा। एम एस धोनी ने 11 गेंद पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली। जब वो बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे तब चेन्नई की टीम मुश्किल में थी। हालांकि धोनी ने अपनी हिटिंग से टीम की मैच में वापसी करा दी।एम एस धोनी ने सबसे ज्यादा उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का बनाया रिकॉर्डएम एस धोनी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही वो अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 43 साल की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच जीता। इससे पहले प्रवीण ताम्बे के नाम यह रिकॉर्ड था जिन्होंने साल 2014 में 42 साल और 209 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच जीता था। हालांकि अब धोनी उनसे आगे निकल गए हैं।एम एस धोनी ने विकेटकीपिंग के मामले में भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने अब आईपीएल में विकेट के पीछे अपने 200 शिकार पूरे कर लिए हैं। वो यह कारनामा करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। रविंद्र जडेजा की गेंद पर एम एस धोनी ने आयुष बदोनी को स्टंप आउट किया और इसके साथ ही उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।