Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 का 30वां मैच धमाकेदार रहा और फैंस को एमएस धोनी की तूफानी पारी देखने को मिली। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने कप्तान की पारी की बदौलत लगातार पांच हार के बाद जीत दर्ज की। मैच में पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 166/7 का स्कोर बनाया, जवाब में चेन्नई की टीम ने 19.3 ओवर में ही 168/5 का स्कोर बनाकर 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
ऋषभ पंत की पारी से LSG ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही। एडेन मार्करम सिर्फ 6 रन बनाए और पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर चलते बने। इसके बाद, चौथे ओवर में लखनऊ को दूसरा और बड़ा झटका निकोलस पूरन के रूप में लगा, जो सिर्फ 8 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हो गए। मिचेल मार्श ने कुछ खूबसूरत शॉट खेले लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 25 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बदोनी ने 17 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया। वहीं अब्दुल समद ने 11 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली। कप्तान ऋषभ पंत ने शुरुआत में समय लिया और फिर जमने के बाद कुछ अच्छे शॉट खेले। पंत ने 49 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना को दो-दो सफलताएं मिली।
शिवम दुबे के साथ एमएस धोनी ने मिलकर चेन्नई को दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। डेब्यूटांट शेख रशीद और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। रशीद ने 19 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। वहीं रचिन ने पांच चौकों की मदद से 22 गेंदों में 37 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरे और इससे सीएसके मुश्किल में लग रही थी। यहां से शिवम दुबे का साथ देने आए कप्तान एमएस धोनी ने अपना पुराना अंदाज दिखाया और कुछ बड़े हिट लगाकर चेन्नई को मैच में बनाए रखा। दुबे ने भी कुछ बड़े हिट लगाए और फिर आखिरी ओवर में चौका लगाकर मैच फिनिश किया। दुबे ने 37 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए। वहीं धोनी भी 11 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।