Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 का 30वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और अपने कप्तान ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए और चेन्नई को जीत के लिए 167 का टारगेट दिया है। पंत के अलावा लखनऊ के अन्य प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे, इसी वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
लखनऊ का टॉप ऑर्डर नहीं कर पाया धमाका
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर एडेन मार्करम (6) अपनी अच्छी फॉर्म का फायदा नहीं उठा पाए और पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर चलते बने। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन भी फ्लॉप रहे और वह 9 गेंदों में 8 रन बनाकर अंशुल कंबोज की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। यहां से मिचेल मार्श और कप्तान ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 73 तक ले गए। मार्श ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन फिर वह 25 गेंदों में 30 रन बनाकर चलते बने। इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए।
ऋषभ पंत ने IPL 2025 में जड़ी अपनी पहली फिफ्टी
मार्श के आउट होने के बाद भी पंत ने मोर्चा संभाले रखा। एलएसजी के कप्तान ने आयुष बदोनी के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। बदोनी ने 17 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। इसके बाद पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया और फॉर्म में वापसी का संकेत दिया। पंत ने आउट होने से पहले 49 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल रहे। अब्दुल समद ने भी 11 गेंदों में 20 रन बनाए। इस तरह लखनऊ की टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट झटके।
IPL में 200 डिसमिसल पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने एमएस धोनी
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दौरान रवींद्र जडेजा की गेंद पर एमएस धोनी ने जैसे ही आयुष बदोनी को स्टंप आउट किया, वैसे ही लीग के इतिहास में 200 शिकार पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले पहले प्लेयर बने। धोनी के नाम अब आईपीएल में कुल 201 शिकार हो गए हैं, जिसमें उन्होंने 155 कैच पकड़े हैं और 46 स्टंपिंग की हैं। इसमें 4 कैच एक फील्डर के तौर पर शामिल हैं।