MI vs CSK : 17 वर्षीय खिलाड़ी की बैटिंग से प्रभावित हुए एम एस धोनी, धुआंधार पारी को लेकर दिया बड़ा बयान

IPL 2025, IPL News, Ayush Mhatre
आयुष म्हात्रे ने की जबरदस्त बल्लेबाजी (Photo Credit - Getty)

MS Dhoni Praises Ayush Mhatre : आईपीएल 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा हरा दिया। इस मैच में सीएसके की टीम बिल्कुल भी मुकाबला नहीं कर पाई। चेन्नई की टीम भले ही यह मुकाबला हार गई लेकिन उन्हें आयुष म्हात्रे के रूप में ऐसा लगता है कि एक नया स्टार मिल गया है। म्हात्रे ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। उनकी इस बैटिंग से सीएसके के कप्तान एम एस धोनी भी काफी ज्यादा प्रभावित हुए। उन्होंने मैच के बाद 17 वर्षीय खिलाड़ी आयुष म्हात्रे की काफी तारीफ की।

Ad

दरअसल ऋतुराज गायकवाड़ जब इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए तो उनकी जगह पर चेन्नई ने मुंबई के 17 वर्षीय खिलाड़ी आयुष म्हात्रे का चयन किया। आयुष म्हात्रे की बेस प्राइस 30 लाख थी और वो आईपीएल ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड गए थे। हालांकि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रायल में बुलाया गया था और इसी वजह से उनके टीम में शामिल होने के चांस ज्यादा थे। इसी वजह से आयुष म्हात्रे को सीएसके ने अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया। अब म्हात्रे टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में मात्र 15 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रनों की शानदार पारी खेली।

एम एस धोनी ने आयुष म्हात्रे की जमकर की तारीफ

मैच के बाद बातचीत के दौरान एम एस धोनी ने आयुष म्हात्रे की शानदार पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

एक युवा बल्लेबाज के तौर पर आयुष म्हात्रे ने काफी शानदार बैटिंग की। जब आप अपने शॉट्स खेलते हैं तो फिर इसी तरह के एप्रोच की जरूरत होती है। आपको वो शॉट खेलना चाहिए जो आपका स्ट्रेंथ हो। मुझे लगता है कि शुरुआत से ही उन्होंने अपने शॉट्स खेले। अगर वो टॉप ऑर्डर में इसी तरह के बेहतरीन शॉट लगाते रहे तो यह हमारे लिए काफी अच्छा संकेत है। इससे मिडिल और लोअर ऑर्डर के लिए काम आसान हो जाएगा।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली इस हार के बाद चेन्नई की टीम अब लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications