MS Dhoni Praises Sam Curran Inning : आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया जिसमें सीएसके को अपने होम ग्राउंड में एक और हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार पांच मैच अपने होम ग्राउंड में हार चुकी है। चेन्नई की टीम भले ही इस मैच में हार गई लेकिन उनके लिए इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन ने काफी तूफानी पारी खेली। वो अकेले दम पर टीम को बड़े स्कोर तक लेकर गए। यही वजह है कि सीएसके के कप्तान एम एस धोनी उनसे काफी ज्यादा प्रभावित हुए और उनकी काफी तारीफ की।
सैम करन की अगर बात करें तो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोला। वो जैसे यह ठानकर ही आए थे कि पंजाब के खिलाफ उन्हें हर-हाल में बेहतर खेल दिखाना है। सैम करन ने मात्र 47 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 88 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसी वजह से सीएसके की टीम 190 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।
सैम करन हमेशा कंट्रीब्यूट करते हैं - एम एस धोनी
वहीं मैच के बाद बातचीत के दौरान चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी ने सैम करन की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
सैम करन एक फाइटर हैं। हम सबको यही पता है। जब भी वो मैदान में उतरते हैं तो कुछ ना कुछ योगदान देना चाहते हैं। दुर्भाग्य से इस सीजन हमने उनको जब भी मौका देना चाहा तो विकेट स्लो निकली और उन्हें रन बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि आज का विकेट जो था वो हमारे लिए अब तक का सबसे बेस्ट विकेट था। यही वजह है कि हमें लगा कि हम 15 रन और पीछे रह गए।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 19.2 ओवर्स में 190 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में पंजाब किंग्स ने इस टारगेट को 19.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 41 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।