MS Dhoni on CSK Defeat : आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को एक और हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अपने होम ग्राउंड में पंजाब किंग्स के खिलाफ शिकस्त मिली और इसके साथ ही अब चेन्नई की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अगर सीएसके अपने बचे हुए मैच जीत भी ले तब भी वो प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएंगे। पंजाब के हाथों चेन्नई को मिली हार को लेकर कप्तान एम एस धोनी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों चेन्नई को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 19.2 ओवर्स में 190 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में पंजाब किंग्स ने इस टारगेट को 19.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन ने काफी तूफानी पारी खेली। सैम करन ने मात्र 47 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 88 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसी वजह से सीएसके की टीम 190 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।
हम 10-15 रन कम बना पाए थे - एम एस धोनी
वहीं इस मैच में इतने बड़े स्कोर के बावजूद एम एस धोनी अपनी टीम की बैटिंग से खुश नहीं हैं। उनके मुताबिक चेन्नई की टीम अभी भी 10-15 रन पीछे रह गई। उन्होंने मैच के बाद कहा,
हमारी बल्लेबाजी आज अच्छी रही। पहली बार हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन लगाए। लेकिन क्या ये पार स्कोर था? मुझे लगता है कि इतने रन कम थे। भले ही मैं बैटर्स से ज्यादा डिमांड कर रहा हूं लेकिन हम और ज्यादा स्कोर बना सकते थे। डेवाल्ड ब्रेविस और सैम करन के बीच हुई साझेदारी काफी जबरदस्त थी। हम आखिर की 4 गेंद तो खेल ही नहीं पाए थे और सेकेंड लास्ट ओवर में चार खिलाड़ी आउट हो गए। करीबी मुकाबलों में इस तरह की 7 गेंदें काफी मायने रखती हैं।
आपको बता दें कि इस हार के साथ ही चेन्नई की टीम अब टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई है।