Mumbai Indians Best Playing 11 : आईपीएल के 18वें सीजन के आगाज में अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है। हर एक टीम इस अपनी पूरी तैयारियों में जुटी हुई है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का भी कैंप लगा हुआ है। उनके ज्यादातर खिलाड़ी काफी समय पहले से ही प्रैक्टिस में जुटे हैं, वहीं कुछ प्लेयर्स चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से बाद में जुड़ेंगे।
मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के आगाज से पहले एक बड़ा झटका भी लगा है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी का शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बुमराह शायद अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से वह एक या दो हफ्ते बाद ही मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ पाएंगे। अगर जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के पहले दो सप्ताह में नहीं दिखते हैं तो मुंबई इंडियंस को उनके बगैर कम से कम चार मैच खेलने होंगे। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि बुमराह के बगैर मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार की हो सकती है।
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। इस बार इशान किशन स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में पहली बार आईपीएल में खेलने वाले रेयान रिकेल्टन ओपन कर सकते हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और नमन धीर जैसे बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। इसके बाद निचले क्रम में मिचेल सैंटनर और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। सैंटनर के पास स्पिन गेंदबाजी के अलावा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की भी क्षमता है।
मुंबई इंडियंस के लिए कर्ण शर्मा दूसरे स्पिन गेंदबाजी ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं दो तेज गेंदबाजों के तौर ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। बुमराह की अनुपस्थिति में बोल्ट के ऊपर काफी जिम्मेदारी आ जाएगी। इसके अलावा एक और ऑलराउंडर के तौर पर विल जैक्स भी नजर आ सकते हैं।
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा।