Mumbai Indians Player Satyanarayana Raju Profile: भारतीय तेज गेंदबाज पीवी सत्यनारायण राजू मुंबई इंडियंस की टीम के जरिए इस आईपीएल अपना डेब्यू करेंगे।आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस हमेशा से युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है। सत्यनारायण राजू ने घरेलू क्रिकेट में, खास तौर पर अपनी गेंदबाजी से, अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल नीलामी में उनका चुना जाना उनके क्रिकेट करियर को और ज्यादा निखारेगा। इसी कड़ी में हम आपको मुंबई इंडियंस के इस धाकड़ खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, इनकी शिक्षा और परिवार के सब कुछ।
क्रिकेट के साथ- साथ पढ़ाई में भी हैं आगे
सत्यनारायण राजू कोनसीमा जिले के ममिडिकुदुरु मंडल के गोगन्नामथम से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि, उनका परिवार पिछले 15 वर्षों से काकीनाडा में रह रहा है। सत्यनारायण के पिता रमेश राजू झींगा व्यापारी हैं और उनकी मां राखी गृहिणी हैं। खास बात यह है कि राजू के छोटे भाई पांडुरंग राजू भी क्रिकेटर हैं। सत्यनारायण राजू क्रिकेट के साथ- साथ पढ़ाई में भी आगे रहे हैं।उन्होंने आदित्य कॉलेज से इंटरमीडिएट की शिक्षा पूरी की, विशाखापत्तनम के बुल्लेया कॉलेज से डिग्री हासिल की और चेन्नई से एमबीए पूरा किया।
आईपीएल में डेब्यू करने से पहले सत्यनारायण राजू ने रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंध्र का प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने उनकी प्रतिभा को परखते हुए उन्हें आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में साइन किया। आईपीएल मेगा ऑक्शन में तीस लाख रुपए में सत्यनारायण राजू को अपनी टीम में शामिल किया था।
पिता के सपने को सत्यनारायण राजू ने किया पूरा
सत्यानारायण राजू ही नहीं बल्कि उनके पिता रमेश राजू भी क्रिकेट के प्रति खास प्रेम रखते हैं। रमेश राजू क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते थे, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों के कारण वह इस खेल में अपना करियर नहीं बना पाए। लेकिन, उन्होंने यह ठान लिया था कि अपने बच्चों को इस खेल के लिए प्रेरित करेंगे। जिसके लिए उन्होंने अपने दोनों बेटों को क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलाई, अपने बच्चों के बेहतर प्रशिक्षण सुविधाओं के लिए काकीनाडा भेज दिया था। सत्यनारायण राजू अपने करियर का श्रेय अपने माता- पिता को देते हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब मैं अभ्यास करता था तो पिताजी रोजाना मैदान पर आते थे और यहां तक कि उन्हें विशेष प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद भी भेजते थे। राजू का सपना है कि वह जसप्रीत बुमराह संग गेंदबाजी करे।