CSK vs MI Toss and Playing 11 Update : आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। इसका मतलब यह है कि मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अगर वो टॉस जीतते तो यहां पर पहले बैटिंग ही करते।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मथीशा पथिराना को शामिल नहीं किया है। उन्होंने पथिराना को पहले ही मैच से ड्रॉप कर दिया है। टीम ने चार विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर रचिन रविंद्र, सैम करन, नूर अहमद और नाथन एलिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। इसके अलावा दीपक हुड्डा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
मुंबई इंडियंस की अगर बात करें तो रॉबिन मिन्ज और नमन धीर जैसे प्लेयर्स को इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। वहीं चार विदेशी खिलाड़ियों के रूप में यान रिकेल्टन, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट को स्क्वॉड में जगह दी है।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, नाथन एलिस।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिन्ज, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू और ट्रेंट बोल्ट।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में काफी तगड़ी राइवलरी रही है। ये दोनों आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें रही हैं। दोनों ही टीमों ने पांच-पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। वहीं अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो फिर यहां पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। आईपीएल इतिहास में अभी तक मुंबई और चेन्नई के बीच कुल मिलाकर 37 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान चेन्नई को 17 और मुंबई इंडियंस को 20 मैचों में जीत मिली है। सीएसके की टीम चाहेगी कि अपने होम ग्राउंड में इस फासले को थोड़ा कम किया जाए।