Mumbai Indians New Player Bevon Jacobs Brilliant Inning : आईपीएल 2025 के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और उससे पहले कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जो धुआंधार प्रदर्शन के दम पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस के नए खिलाड़ी बेवोन जैकब्स ने भी न्यूजीलैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में शानदार पारी खेली है। बेवोन जैकब्स मुश्किल समय में बल्लेबाजी के लिए आए और अपने दम पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला ऑकलैंड और नॉर्दन डिस्ट्रिक्स के बीच खेला गया। इस मैच में नॉर्दन डिस्ट्रिक्स ने ऑकलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑकलैंड ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। इसके जवाब में नॉर्दन डिस्ट्रिक्स ने टारगेट को 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बेवोन जैकब्स ने तूफानी बल्लेबाजी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑकलैंड ने मात्र 52 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बेवोन जैकब्स ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 56 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 90 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा जॉक मैक्केंजी ने भी 20 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाए। नील वैगनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 2 विकेट लिए। टारगेट का पीछा करने उतरी नॉर्दन के लिए केटेन क्लार्क और रॉबर्ट डॉनेल ने विस्फोटक पारी खेल टीम को जीत दिला दी। केटेन क्लार्क ने 57 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 90 रन बनाए। जबकि रॉबर्ट डॉनेल ने 38 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम ने काफी आसानी से टारगेट को हासिल कर लिया।
आपको बता दें कि बेवोन जैकब्स आईपीएल 2025 के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन के दौरान 30 लाख की रकम में खरीदा था। ऐसे में ऐसा लगता है कि मुंबई इंडियंस को एक नया सितारा आईपीएल के लिए मिल गया है।