Big Change In Mumbai Indians Squad : आईपीएल 2025 के आगाज में ज्यादा समय नहीं रह गया है। 22 मार्च को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए सभी टीमें अपना-अपना कैंप लगाकर तैयारियों में जुटी हुई हैं। हालांकि टूर्नामेंट के आगाज से पहले टीमों को कई सारे प्लेयर्स की इंजरी से भी जूझना पड़ रहा है। अभी तक कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को भी बड़ा झटका लगा है। उनके तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स इंजरी की वजह से आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं।
मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने अब लिजाड विलियम्स के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। उनकी जगह पर दक्षिण अफ्रीका के ही धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश को स्क्वाड में शामिल किया गया है। मुंबई इंडियंस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया और कॉर्बिन बॉश को स्क्वाड में शामिल किए जाने की जानकारी दी।
मुंंबई इंडियंस ने कॉर्बिन को लेकर शेयर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट
मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने बॉश को लेकर कहा "दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश को लिजाड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के रूप में आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने साइन किया है। कॉर्बिन 2014 में आईसीसी अंडर-19 का खिताब जीतने वाली प्रोटियाज टीम का हिस्सा थे। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। साल 2024 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए भी अपना डेब्यू किया था। दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कॉर्बिन ने अभी तक अपने करियर में कुल मिलाकर 86 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 59 विकेट चटकाए हैं। जबकि बल्ले से उनका उच्चतम स्कोर 81 रन रहा है। मुंबई इंडियंस लिजाड विलियम्स के जल्द ठीक होने की कामना करती है और कॉर्बिन बॉश का स्वागत करती है।"
आपको बता दें कि सीजन के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरी खबर पहले ही आ चुकी है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे।