MI vs DC: कौन जीतेगा कल का मुकाबला? जानें किसका पलड़ा भारी 

2025 IPL - Mumbai Indians v Gujarat Titans - Source: Getty
2025 IPL - Mumbai Indians v Gujarat Titans - Source: Getty

MI vs DC Winner Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 63वां मुकाबला कल मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं। यही वजह है कि तमाम क्रिकेट फैंस की नजरें इस मुकाबले पर होंगी। आइए जानते हैं कि मुंबई और दिल्ली में से कौन सी टीम इस मुकाबले को जीत सकती है।

Ad

बता दें कि दिल्ली और मुंबई दोनों में से कोई एक ही टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करेगी। तीन टीमें पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं और पांच टीमों का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट चुका है। अगर मुंबई इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहती है, तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और वो प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लेगी। वहीं, अगर दिल्ली मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो प्लेऑफ की दौड़ रोमांचक हो जाएगी। इस मैच को जीतने के बाद डीसी के 15 अंक हो जाएंगे। इस तरह दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए अपना पूरा दम लगाने वाली हैं।

Ad

MI vs DC के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैचों की बात करें, तो इस दौरान MI का दबदबा पूरी तरह से कायम रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान मुंबई ने 20 बार दिल्ली को धूल चटाई है। दूसरी तरह 16 मौकों पर दिल्ली जीत का स्वाद चखने में कामयाब रही है। इस सीजन में जब दोनों टीमों का पिछली बार सामना हुआ था, तो MI ने DC को 12 रनों से रौंदा था।

MI vs DC में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला

इस मैच में जीत के लिए मुंबई इंडियंस को फेवरेट कहना गलत नहीं होगा। इसकी बड़ी वजह है कि मुंबई ने अपने पिछले 7 में से 6 मैचों में जीत अर्जित की है। वहीं, इस टीम के ज्यादातर प्लेयर्स बेहद शानदार फॉर्म में हैं। दूसरी तरफ दिल्ली की बात करें, तो उसे पिछले तीन मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। इससे टीम का मनोबल भी काफी कम हुआ है। इस तरह MI के जीत दर्ज करने का चांस ज्यादा हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications