MI vs GT Playing 11 Prediction : आईपीएल 2025 में आज का मैच काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। इसकी वजह यह है कि आज का मुकाबला उन दो टीमों के बीच है जो काफी शानदार प्रदर्शन टूर्नामेंट में कर रही हैं। हम बात कर रहे हैं गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले की, जो आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस ने 11 मैच में अभी तक 7 हासिल की है जिसमें 6 जीत लगातार आई है। वहीं गुजरात टाइटंस ने भी 10 मैच में 7 जीत हासिल की है। मुंबई की टीम अंक तालिका में तीसरे और गुजरात टाइटंस की टीम चौथे पायदान पर है। आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को नौवें मैच में 36 रन से हराया था। हालांकि गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को अभी तक मुंबई में नहीं हराया है। अब देखने वाली बात होगी कि वो इस बार मुंबई को उनके ही होम ग्राउंड में हराकर उनका विजय रथ रोक पाते हैं या नहीं। हालांकि घरेलू कंडीशंस की वजह से फेवरेट के रूप में एमआई की दावेदारी मजबूत लग रही है। मुंबई के पास बल्लेबाजी में कई इंफॉर्म खिलाड़ी मौजूद हैं, वहीं गेंदबाजी यूनिट भी अच्छा कर रही है।
गुजरात टाइटंस के लिए उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर मुंबई इंडियंस को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो फिर उन्हें गुजरात के टॉप ऑर्डर को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और किन-किन खिलाड़ियों को आज के मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।
MI vs GT के बीच IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर)
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख़ खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आर साई किशोर, शेरफेन रदरफोर्ड (इम्पैक्ट प्लेयर)