LSG Beat Gujarat Titans : आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एकतरफा अंदाज में गुजरात टाइटंस को मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस टारगेट को 19.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने काफी तूफानी पारी खेली।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद शानदार रही। शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी ने आईपीएल 2025 की पहली ओपनिंग शतकीय साझेदारी की। शुभमन गिल ने मात्र 38 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। जबकि साई सुदर्शन ने एक और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 37 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली।
हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद गुजरात टाइटंस की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। वाशिंगटन सुंदर और साई सुदर्शन एक ही ओवर में आउट हो गए और इसी वजह से टीम के ऊपर दबाव आ गया। जोस बटलर से काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो भी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 14 गेंद पर 2 चौके की मदद से मात्र 16 रन बनाए। शाहरुख खान और शेरफेन रदरफोर्ड भी बहुत ज्यादा रन नहीं बना पाए और इसी वजह से टीम 200 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई।
निकोलस पूरन और एडेन मार्करम ने LSG को दिलाई जीत
टारगेट का पीछा करने उतनी लखनऊ के लिए बड़ा बदलाव हुआ। मिचेल मार्श इस मैच में नहीं खेल रहे थे और इसी वजह से ओपन करने के लिए कप्तान ऋषभ पंत आए। उन्होंने 18 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली। जबकि एडेन मार्करम ने 31 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। इसके बाद निकोलस पूरन ने अपनी तूफानी पारी से मैच को एकतरफा कर दिया। उन्होंने 34 गेंद पर 1 चौका और 7 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली।