Nitish Rana Quickfire Fifty : आईपीएल 2025 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नितीश राणा ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की है। उन्होंने आते ही गेंदबाजों पर अटैक करना शुरु कर दिया और काफी तेजी से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। नितीश राणा ने अर्धशतक पूरा करने के बाद जिस अंदाज में उसे सेलिब्रेट किया, उसकी काफी चर्चा हो रही है।
नितीश राणा ने मात्र 21 गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने सीएसके के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। रविचंद्रन अश्विन हों या फिर खलील अहमद हर एक गेंदबाज की नितीश राणा ने जमकर खबर ली। गुवाहाटी के मैदान में उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात कर दी और काफी तेजी से अपने अर्धशतक पर पहुंच गए। अपनी हाफ सेंचुरी के बाद नितीश राणा ने इसे खास तरह से सेलिब्रेट किया।
नितीश राणा ने 36 गेंद पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली
नितीश राणा ने मात्र 36 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने एम एस धोनी के हाथों स्टंप आउट कराया। दरअसल नितीश राणा जल्द ही पिता बनने वाले हैं। वो जुड़वा बच्चों के पिता बनने वाले हैं और फिफ्टी लगाने के बाद उनका सेलिब्रेशन भी उसी अंदाज में आया।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। सीएसके ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में भी दो बदलाव किए हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर की वापसी हुई। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने कोई बदलाव नहीं किया। पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत इस मैच में भी खराब रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर फ्लॉप रहे। वो 3 गेंद पर सिर्फ 4 रन ही बना सके।
हालांकि इसके बाद नितीश राणा ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की और मैदान के हर कोने में शॉट लगाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। वो 16 गेंद पर सिर्फ 20 ही रन बना सके। हालांकि कप्तान रियान पराग ने जरूर बेहतरीन बल्लेबाजी की।