IPL 2025 के लिए बीसीसीआई ने जारी किया खास नियम, इन खिलाड़ियों पर लगेगा 2 साल का प्रतिबंध

2024 IPL Qualifier 2 - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty
विदेशी खिलाड़ियों को लेकर जारी हुआ बड़ा नियम

IPL 2025 Overseas Player Rule: आईपीएल 2025 के मद्देनजर बीसीसीआई ने रिटेंशन सहित खिलाड़ियों व फ्रैंचाइजी से जुड़े सभी नियमों की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों तैयारियों में लग गई हैं। साथ ही सभी फ्रैंचाइजी की पर्स वैल्यू में बड़ा इजाफा करते हुए रकम को 120 करोड़ रुपए कर दिया गया है। मेगा ऑक्शन से पहले टीमें अधिकतम 6 खिलाड़ियों रिटेन कर सकती हैं, जिसमें अधिकतम 5 कैप्ड और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। इस दौरान विशेष तौर से आईपीएल में शामिल होने वाले विदेशी खिलाड़ियों को लेकर जारी नियम चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए विस्तार से जानते हैं इस नियम के बारे में।

बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा 2025 लीग संस्करण को लेकर जारी नियमों के तहत विदेशी खिलाड़ियों पर एक सख्त निर्णय लिया गया है। दरअसल, अभीतक कई बार ऐसा हुआ है कि ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद विदेशी खिलाड़ी मुकाबलों के दौरान उपलब्ध नहीं रहते हैं। ऐसे में अब इस रवैये को रोकने के लिए बीसीसीआई एक सख्त नियम लेकर आई है, जिसके तहत विदेशी खिलाड़ियों पर लीग में 2 साल का बैन लगेगा।

बता दें कि, विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया अनिवार्य है, अगर वह अगले साल भी नीलामी में शामिल होना चाहते हैं। दरअसल, इस बार मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन न कराने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में भी मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं, 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान खरीदे जाने के बाद भी यदि कोई विदेशी खिलाड़ी बगैर किसी वैध कारण के अपना नाम वापस लेता है, तो उस दशा में भी उसपर दो साल का प्रतिबंध मान्य रहेगा। हालांकि, स्वास्थ्य कारणों को लेकर इसमें छूट दी गई है।

खिलाड़ियों को मिलेगी 7.5 लाख रूपए मैच फीस

आईपीएल 2025 आयोजन के तहत एक के बाद एक लगातार कई नियम निकलकर सामने आए। इस दौरान फ्रैंचाइजी, आयोजन और खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा कई तरह के बदलाव भी किए गए। ऐसे में एक सकारात्मक बदलाव के तहत आईपीएल खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के बड़ी खुशखबरी का ऐलान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया। जय शाह ने आईपीएल 2025 से खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपए मैच फीस के रूप में देने की घोषणा की है। अब खिलाड़ियों को ऑक्शन में हासिल उनके कॉन्ट्रैक्ट के अतिरिक्त यह रकम भी प्रदान की जाएगी।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
App download animated image Get the free App now