Pat Cummins Statement on SRH Batting Line-up: IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर पाने में सफल नहीं हो पाई। टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाजों की फौज है, लेकिन इसके बावजूद SRH हर मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। खुद कप्तान पैट कमिंस ने भी इस बात के लिए हामी भरी के उनकी टीम में कई विष्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उनकी टीम इस बैटिंग लाइन-अप के साथ जीत हासिल कर सकती है।
बता दें कि SRH ने अब तक टूर्नामेंट में 8 मुकाबले खेल लिए हैं और उसमें से सिर्फ दो बार जीत का स्वाद चखा है। टीम को 6 मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है। आज हैदराबाद मेगा इवेंट में अपना नौवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। इस मुकाबले से पहले कमिंस ने कहा कि अगर उनकी टीम के एक या दो बल्लेबाज भी बड़ी पारी खेलते हुए तो वे मैच जीत सकते हैं।
जियो हॉटस्टार के जेन गोल्ड सेगमेंट में जब कमिंस ने पूछा गया कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे विस्फोटक टी20 बैटिंग लाइन-अप है? इस पर उन्होंने कहा,
"संभवतः हां, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा हर दिन नहीं होगा, जब सभी बल्लेबाज रन बनाएं। लेकिन मुझे लगता है कि अगर इस बैटिंग लाइन-अप में से एक या फिर दो बल्लेबाज भी रन बनाएं तो हम मैच जीत सकते हैं। वे सभी मैच विनर्स हैं। इसलिए मुझे पता है कि इस बैटिंग लाइनअप के खिलाफ खेलने से मैं परेशानी में आ सकता हूं, क्योंकि आप जानते हैं कि अपना दिन होने पर वे 30 गेंदों में 100 रन बना सकते हैं।"
हमारे ज्यादातर खिलाड़ी काफी आक्रामक हैं- पैट कमिंस
सेगमेंट के दौरान जब पैट कमिंस से हैदराबाद की आक्रामक बैटिंग अप्रोच को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि हमारे ज्यादातर खिलाड़ी काफी आक्रामक हैं। इस सीजन के पहले मैच में जहां हमने 280 के आस-पास रन बनाए, उस समय मुझे जो बात सबसे ज्यादा पसंद आई वो ये थी कि यह लापरवाही नहीं थी, बल्कि यह सोची-समझी आक्रामकता थी। हम लकी हैं कि हमारे पास इतनी ताकत है। हमारे खिलाड़ी 200 के आस-पास के स्ट्राइक से खेलने में काफी सहज हैं, इसलिए हम हमेशा इसी को प्रोत्साहित करते हैं।"