Pat Cummins on SRH Defeat : आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का सफर अब लगभग समाप्त हो गया है। टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करारी शिकस्त मिली और इसी वजह से अब सनराइजर्स का प्लेऑफ में जगह बनाना लगभग मुश्किल हो गया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात के हाथों मिली इस करारी हार के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
दरअसल पैट कमिंस का प्रदर्शन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। ना तो गेंदबाजी में और ना ही कप्तानी में वो अच्छा प्रदर्शन कर पाए। गेंदबाजी में पैट कमिंस ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 40 रन दे दिए और सिर्फ 1 ही विकेट ले पाए। वहीं उन्होंने एक कैच भी ड्रॉप किया और इसका खामियाजा भी सनराइजर्स हैदराबाद को काफी भुगतना पड़ा।
मैं इस हार के लिए बराबर का जिम्मेदार हूं - पैट कमिंस
यही वजह है कि पैट कमिंस अपने खुद के परफॉर्मेंस से काफी ज्यादा नाराज हैं और उन्होंने मैच के बाद हार की जिम्मेदारी खुद के ऊपर ली। शुभमन गिल ने कहा,
कई सारी चीजें इस मैच में हमने गलत की। बैट के साथ हमारा पावरप्ले उतना अच्छा नहीं रहा। दूसरे प्लेयर्स जितना मैं भी इस हार के लिए उतना ही दोषी हूं। हमने शायद उनको 20-30 रन एक्स्ट्रा बनाने दिए। हम एक या दो शानदार कैच ले सकते थे। यहां पर भी मेरी ही गलती है। 200 रन चेज करना कोई बड़ी बात नहीं है। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज काफी क्लासिकल हैं। उनके बल्लेबाज कोई उल्टा-सीधा शॉट नहीं खेलते हैं। हमने शायद काफी ज्यादा खराब गेंदें भी डाली।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 51वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी। अभिषेक शर्मा ने 41 गेंद पर 74 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।