Priyansh Arya Smashed 39 Ball Century : आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने तूफान मचा दिया। उन्होंने मात्र 39 गेंद पर ही शतक जड़ दिया। प्रियांश आर्या के नाम दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस मैच में ठीक उसी अंदाज में बल्लेबाजी की। प्रियांश आर्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और मथीशा पथिराना समेत सभी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। इसी वजह से पंजाब किंग्स की टीम एक अच्छा टोटल बनाने में कामयाब रही। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 219 रन बना दिए हैं और अब सीएसके को जीत हासिल करने के लिए रन चेज में अपना सबसे बड़ा टोटल बनाना होगा।
पंजाब किंग्स के कप्ताान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत हालांकि उतनी अच्छी नहीं रही। 32 रन तक ही श्रेयस अय्यर समेत दो खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। एक तरफ पंजाब किंग्स के विकेट लगातार गिर रहे थे लेकिन दूसरी तरफ से प्रियांश आर्या काफी तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लगभग हर एक गेंदबाज की जमकर धुनाई की।
प्रियांश आर्या ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सबसे तेज शतक का बनाया रिकॉर्ड
प्रियांश आर्या को एक जीवनदान भी मिला था। अश्विन की गेंद पर मुकेश चौधरी ने बाउंड्री लाइन पर उनका कैच लपक लिया था लेकिन उनका पैर इस दौरान बाउंड्री रोप को टच कर गया और प्रियांश को जीवनदान मिल गया। उन्होंने उसके बाद 39 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया। हालांकि शतक बनाने के बाद वो तुरंत आउट भी हो गए। प्रियांश ने 42 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 102 रनों की तूफानी पारी खेली। वो आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं आईपीएल इतिहास में यह संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है।
पंजाब किंग्स के लिए इस मुकाबले में शशांक सिंह ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और इसी वजह से टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। शशांक सिंह ने 36 गेंद पर 52 और मार्को यानसेन ने भी 19 गेंद पर 34 रन बनाए। सीएसके के लिए मथीशा पथिराना ने अपने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डाला। उन्होंने 4 ओवर में 52 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए।