3 Points IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और अभी तक सीजन में 23 मैचों का रोमांच देखने को मिल चुका है। इस दौरान कई अनुभवी तो कुछ युवा खिलाड़ियों ने भी धूम मचाई। वहीं टीमों का भी प्रदर्शन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। मौजूदा सीजन में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स ही एकमात्र टीम है, जिसने हार का स्वाद नहीं चखा है। बाकी सारी टीमें कम से कम 1 मैच हार चुकी हैं। वहीं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी धाकड़ टीमें लगातार हार का सामना कर रही हैं।
हर बार की तरह इस सीजन भी फैंस अपनी-अपनी टीम का प्लेऑफ समीकरण जानने को उत्सुक हैं। उससे पहले हम आपको पहले ये बता देते हैं कि मौजूदा सीजन की पॉइंट्स टेबल में अभी तक किस टीम का हाल कैसा है।
चैंपियन टीमों का हाल है खराब
आईपीएल 2025 में इस बार ज्यादातर चैंपियन टीमों का हाल खराब चल रहा है। अगर पॉइंट्स टेबल में टॉप की बात करें तो सबसे ऊपर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस है, जिसके 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। इसके बाद, दिल्ली कैपिटल्स 3 मैचों में 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स है। इन दोनों के 4-4 मैच के बाद 6-6 अंक हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 6 अंक हैं लेकिन उसने 5 मैच खेले हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के खाते में 5-5 मैच के बाद 4-4 अंक हैं, ये दोनों क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर हैं। वहीं मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 5-5 मैच खेले हैं लेकिन इनके खाते में 2-2 ही अंक हैं। ये तीनों टीमें क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं।
इस तरह टीमें प्लेऑफ में बना सकती हैं जगह
1. 18 अंक के साथ
अगर कोई टीम आईपीएल के सीजन में किसी तरह 18 अंक हासिल कर लेती है तो वह प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो जाती है। इसके अलावा टॉप 2 में उसका फिनिश करना लगभग तय है। अगर कोई टीम पहले दो स्थान पर लीग स्टेज फिनिश करती है तो उसे क्वालीफायर 1 हारने के बावजूद एक और मौका फाइनल के लिए मिलता है।
2. 16 अंक के साथ
आईपीएल में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए ऐसा कहा जाता है कि टीमों को कम से कम 16 अंक चाहिए होंगे। अगर कोई टीम 16 अंक हासिल कर लेती है तो लगभग उसका स्थान टॉप 4 में पक्का हो जाता है। हालांकि, ऐसी स्थिति में लीग स्टेज में टॉप 2 में फिनिश करना तय नहीं होता है।
3. 14/12 अंक के साथ
आईपीएल में 14 या 12 अंक के साथ भी टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। हालांकि, इसके लिए नेट रन रेट का खेल भी काफी अहम होता है। समान अंक होने पर जिस टीम का NRR बेहतर होगा, वही आगे जा पाएगी। आईपीएल 2024 में आरसीबी ने 14 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई थी। वहीं आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 अंक के साथ क्वालीफाई किया था।