Priyansh Arya IPL Debut: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन का शुरुआती दौर चल रहा है। अभी तो इस मेगा टी20 लीग के इस सीजमन का आगाज हुए गिनती के दिन हुए हैं और इन कुछ ही दिनों में एक से एक घरेलू क्रिकेट सितारो ने अपनी चमक बिखेरी है। इसी बीच अब पंजाब किंग्स ने भी एक घरेलु प्रतिभाशाली खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे पहले मैच की प्लेइंग-11 में शामिल किया है।
पंजाब किंग्स ने दिया प्रियांश आर्या को डेब्यू का मौका
जी हां... आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने मिशन का आगाज करने उतरी। जहां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच में उस खिलाड़ी को मौका दिया है। जिन्होंने पिछले साल भारत में एक टी20 लीग क्रिकेट में 6 गेंद में 6 छक्के लगाकर धमाका किया था।
हम यहां पर दिल्ली के युवा होनहार बल्लेबाज प्रियांश आर्या की बात कर रहे हैं। 24 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑलराउंडर क्षमता वाले प्रियांश आर्या को आईपीएल में पंजाब किंग्स ने पहले ही मैच में डेब्यू का मौका दिया है। प्रियांश आर्या पिछले ही साल दिल्ली प्रीमियर लीग के एक मैच में 6 गेंद में 6 छक्के लगाकर चर्चा में आए थे। इस पारी में उन्होंने 50 गेंद में 120 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से ही उनका नाम छाया रहा है और उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा।
आईपीएल डेब्यू पर प्रियांश आर्या का जबरदस्त प्रदर्शन
इस खिलाड़ी को आईपीएल डेब्यू का मौका मिलने के बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका दिया। प्रियांश इस मैच में प्रभसिमरन सिंह के साथ खेलने उतरे और उन्होंने अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद सिराज जैसे बेहतरीन गेंदबाज के खिलाफ चौके के साथ आगाज किया। इसके बाद उन्होंने इस डेब्यू मैच में ही कमाल की बल्लेबाजी करते हुए खुद को साबित किया। प्रियांश भले ही अपने अर्धशतक से चूक गए लेकिन उन्होंने सिर्फ 23 गेंद में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। उन्हें राशिद खान ने चलता किया। लेकिन उन्होंने पंजाब किंग्स के द्वारा दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया।