Suryansh Shedge on IPL Debut and Coach Ricky Ponting : आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही है। टीम ने अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेली और नाबाद 97 रन बना दिए। इसके अलावा शशांक सिंह ने भी जबरदस्त तूफानी पारी खेली।
पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में युवा खिलाड़ी सूर्यांश शेडगे ने अपना आईपीएल डेब्यू किया। हालांकि उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला और ना ही गेंदबाजी उन्होंने की। सूर्यांश को पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान 30 लाख में खरीदा था और उन्हें डेब्यू का मौका भी मिल गया है। सूर्यांश शेडगे ने पंजाब किंग्स के अगले मैच से स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत की। उन्होंने इस दौरान आईपीएल में अपने डेब्यू और कोच रिकी पोंटिंग समेत कई चीजों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।
'SMAT में बेहतर बल्लेबाजी से मिला काफी फायदा'
सूर्यांश शेडगे ने मजबूत मानसिकता को लेकर बात की। साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने जिस तरह का परफॉर्मेंस सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया था। उससे काफी मदद मिली। सूर्यांश ने कहा,
मुझे मानसिक तौर पर खुद को तैयार करना होता है। अगर आप 10 मैच खेल रहे हैं तो आपकी बैटिंग 6 में ही आएगी। आप सभी मैच नहीं जिता सकते। किसी का भी इतना हाई सक्सेस रेट नहीं होता। लेकिन जब आप मैच जिता सकते हैं, तो आपको मैच खत्म करके आना चाहिए। आपको मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ता है। मुझे खुद को बताना पड़ता है। इमोशन चेक करना पड़ता है (चाहे हो या ना हो)। मैं यह लगतार कर रहा हूं और तभी मेरे अंदर यह आया है। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जिस तरह टीम के लिए मैंने महत्वपूर्ण योगदान दिया, उसने मेरी काफी मदद की। ऐसा महसूस हो रहा है कि आप यहां हैं।
'नेट में जितनी अच्छी तैयारी, मैच में उतना ही बेहतर परफॉर्मेंस'
सूर्यांश ने नेट प्रैक्टिस को काफी अहम बताया है। उनके मुताबिक आप नेट में जितना बेहतर करेंगे मैच में उतना ही अच्छा खेलने के चांस रहेंगे। उन्होंने कहा,
दूसरी बात, आपको नेट में भी उसके हिसाब से ही खेलना होता है। आप जो पहली बॉल खेल रहे हैं, उसमें सेट दिखना चाहिए। नेट में अगर आप 100 बॉल खेल रहे हैं, तो ऐसा नहीं हो सकता कि पहली 20 बॉल आप ऐसे ही टाइम करने के लिए देख रहे हैं। मैंने अगर नेट्स में जबरदस्त किया, तो मैच की परिस्थितियों में मुझे उससे काफी मदद मिलेगी। क्रिकेट हाई प्रेशर गेम है। इस लेवल पर जो भी खेल रहा है, उन्हें प्रेशर अच्छा हैंडल करना आता है। अंत में इसी पर निर्भर करता हूं कि आप दबाव कितना अच्छा संभालते हैं। आपकी तैयारी जितनी अच्छी होगी, उतना ही बढ़िया आप प्रेशर हैंडल करोगे। आपको ड्राइंग बोर्ड पर जाना होता है और देखना होता है कि आप क्या सही कर रहे हैं और क्या नहीं। ये सब चीजें काफी मदद करती हैं।
"रिकी पोंटिंग सिर्फ जीत पर देते हैं ध्यान, डेब्यू से पहले मुझे किया था मैसेज"
इसके बाद युवा खिलाड़ी ने अपने आईपीएल डेब्यू और कोच रिकी पोंटिंग के एट्टीट्यूड के बारे में बताया। सूर्यांश ने बताया कि किस तरह कोच रिकी पोंटिंग ने डेब्यू से पहले उन्हें मैसेज किया था और इससे उन्हें काफी फायदा हुआ। इसके अलावा पोंटिंग सिर्फ जीत पर ध्यान देते हैं। सूर्यांश ने कहा,
हम जब अहमदाबाद में आए थे, अभ्यास के लिए उस समय रिकी सर (रिकी पोंटिंग) मुझसे लगातार बात कर रहे थे। प्लेइंग इलेवन के बारे में तो अंतिम दिन तक पता नहीं चलता, क्योंकि परिस्थितियों के हिसाब से बदलाव होते रहते हैं। हालांकि, मेरे दिमाग में था कि वो मुझे खिला सकते हैं और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार था। मैं उसके हिसाब से ही तैयारी कर रहा था। हम जब मैच के लिए निकल रहे थे, तो रिकी सर ने मुझे 2-3 मैसेज भेजे और इसका मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया। वो एक ऐसे इंसान हैं, जो एट्टीट्यूट के बारे में बताते हैं। आप उनके पास हैं, तो आप भी उनके जैसे बन जाओगे, उनका उद्देश्य सिर्फ जीतने का ही है। अगर हम सबके दिमाग में सिर्फ ये ही बात चलेगी कि हमें किसी तरह भी जीतना है तो टीम हमेशा पहले है, तो हम एक अलग फ्रेंचाइज दिखेंगे।