Punjab Kings vs Lucknow Super Giants: धर्मशाला में आईपीएल 2025 का 54वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हो रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 236 रन बनाए। इस तरह लखनऊ को 237 का टारगेट मिला है। पंजाब के लिए प्रभसिमरण ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वह शतक से चूक गए। आखिरी में शशांक सिंह ने तूफानी अंदाज दिखाया, जिसके कारण पंजाब की पारी का अंत बहुत ही शानदार तरीके से हुआ।पावरप्ले में दो झटकों के बावजूद पंजाब ने बनाया अच्छा स्कोरलखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पंजाब को शुरुआत में ही झटका दिया। ओपनर प्रियांश आर्य कुछ खास नहीं कर पाए और 4 गेंदों में 1 रन बनाकर 2 के स्कोर पर पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद, जोश इंग्लिस ने आते ही कुछ ताबड़तोड़ हिट लगाए और 14 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल रहे। प्रभसिमरण और कप्तान श्रेयस अय्यर ने फिर संभलकर बल्लेबाजी और पावरप्ले का अंत 66/2 के स्कोर से हुआ।प्रभसिमरण सिंह और श्रेयस अय्यर ने लखनऊ को नहीं दिया वापसी का मौकापावरप्ले के खत्म होने के बाद भी पंजाब किंग्स की रनों की गति ज्यादा कम नहीं हुई और दोनों बल्लेबाज लगातार रन बनाते नजर आए। श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक मिस कर दिया और 25 गेंदों में 45 रन बनाकर 13वें ओवर में 128 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। नेहाल वढेरा भी 16 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, प्रभसिमरण ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और ऐसा लग रहा था कि मौजूदा सीजन में शतक लगाने वाले पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह 48 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में छह चौके और सात छक्के शामिल रहे।शशांक सिंह और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को किया अच्छे से फिनिशआखिरी के ओवरों में शशांक सिंह ने ताबड़तोड़ अंदाज दिखाया और उन्होंने नाबाद रहते हुए 15 गेंदों में 33 रन जड़ दिए। मार्कस स्टोइनिस ने भी 5 गेंदों में 15 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह पंजाब किंग्स ने एक विशाल स्कोर बना दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से आकाश सिंह और दिग्वेश राठी को दो-दो विकेट मिले।