PBKS vs DC Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। यह उनका आखिरी लीग मैच है। वो चाहेंगे कि जीत के साथ इस सीजन का समापन किया जाए। वहीं पंजाब किंग्स के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। अगर वो इस मैच में जीत हासिल करते हैं तो फिर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएंगे। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी।
पंजाब किंग्स ने इस सीजन अभी तक कुल मिलाकर 12 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 8 मैचों में जीत मिली है, जबकि मात्र 3 ही मुकाबले में टीम को हार मिली है। वहीं एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया था। टीम अभी 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्होंने अभी तक 13 मैच खेले हैं जिसमें से 6 मैचों में उन्हें जीत मिली है और 6 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम का एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया था। अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस वक्त पांचवें पायदान पर है।
अगर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पंजाब किंग्स अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ खेल सकती है। मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिश जैसे खिलाड़ी टीम को ज्वॉइन कर चुके हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स और भी मजबूत हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले मैच में कप्तान अक्षर पटेल नहीं खेले थे। अब देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले में वो खेलते हैं या नहीं।
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित Playing 11
पंजाब किंग्स - प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
दिल्ली कैपिटल्स - केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान)/माधव तिवारी, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान और मुकेश कुमार।