Rajasthan Royals Appoint Rahul Dravid Coach: भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की आईपीएल में फिर से एंट्री हो चुकी है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ को आईपीएल 2025 से पहले अपना हेड कोच नियुक्त कर दिया है। द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल अपने नाम किया था। हालांकि, टूर्नामेंट के समापन के साथ ही उनका कार्यकाल भी पूरा हो गया था। उनके पास अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने का मौका था, लेकिन उन्होंने पद को छोड़ना उचित समझा था। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि द्रविड़ आईपीएल के आगामी सीजन में किसी टीम के हेड कोच बन सकते हैं।
IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के कोच बने राहुल द्रविड़
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के साथ हाल ही में एक डील साइन की है। इसके साथ उन्होंने आगामी सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन को लेकर भी चर्चा की है। राजस्थान की फ्रेंचाइजी के साथ द्रविड़ का पुराना नाता रहा है। वह आईपीएल 2012 और 2013 में राजस्थान टीम के लिए बतौर खिलाड़ी खेले थे। 2014 और 2015 उन्होंने टीम के डायरेक्टर और मेंटर के रूप में काम किया था। फिर वह 2016 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़ गए थे।
2019 द्रविड़ को नेशनल क्रिकेट अकादमी का हेड बनाया गया था और 2021 में वह टीम इंडिया के हेड कोच बने थे। रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान की फ्रेंचाइजी टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को अपना सहायक कोच नियुक्त कर सकती है। वह 2019 से 2024 के मध्य तक इस भूमिका को निभाते नजर आए।
द्रविड़ आगामी सीजन से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। कुमार संगकारा जो टीम के निदेशक हैं, अब दूसरी टी20 लीग्स में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल में अब तक सिर्फ एक टाइटल जीता है, जो उसने 2008 में जीता था। हालांकि, आईपीएल 2022 में ये टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन आखिरी पड़ाव पर उसे गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। द्रविड़ के आने से टीम अब और भी मजबूत हो जाएगी।