भारतीय कोच की IPL में हुई एंट्री, इस टीम ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी; RCB के पूर्व कप्तान के साथ आएंगे नजर

New Zealand v India T20I Media Opportunity - Source: Getty
New Zealand v India T20I Media Opportunity - Source: Getty

RR Appoint Sairaj Bahutule As Spin Bowling Coach: आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने वाली है। हालांकि, अभी तक इसका पूरा शेड्यूल सामने नहीं आया है, लेकिन सभी फ्रेंचाइजी जोरो-शोरों से इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने अपने नए स्पिन गेंदबाजी कोच के नाम का ऐलान कर दिया है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर साईराज बहुतुले को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है, जो 2018 से 2021 तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे थे। बहुतुले एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स को अपनी सेवाएं देते नजर आएंगे।

Ad

बता दें कि भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बहुतुले के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 630 से अधिक विकेट और 6,000 रन बनाने का प्रभावशाली रिकॉर्ड है। भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बहुतुले के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 630 से अधिक विकेट और 6,000 रन बनाने का प्रभावशाली रिकॉर्ड है। उन्होंने मुंबई, बंगाल, केरल और भारतीय राष्ट्रीय पुरुष टीम जैसी टीमों का मार्गदर्शन किया है।

Ad

बहुतुले आरआर के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के अधीन काम करेंगे, जो आरसीबी के लिए खेल भी चुके हैं। फ्रेंचाइजी ने हाल ही में विक्रम राठौड़ को इस सीजन के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है। बहुतुले के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनने से द्रविड़ ने खुशी जताई।

उन्होंने कहा,

"स्पिन गेंदबाजी के बारे में साईराज की गहरी समझ और उनके व्यापक कोचिंग अनुभव ने उन्हें हमारी टीम के लिए एक अमूल्य जोड़ बना दिया है। युवा गेंदबाजों को सलाह देने की उनकी सिद्ध क्षमता राजस्थान रॉयल्स में हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।"

इसी के साथ द्रविड़ को पूरा भरोसा है कि बहुतुले का अनुभव टीम के गेंदबाजों के काफी काम आएगा।

राजस्थान रॉयल्स में फिर से शामिल होना एक बड़ा सम्मान है - साईराज बहुतुले

राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी में फिर से शामिल होकर बहुतुले काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा,

"राजस्थान रॉयल्स में फिर से शामिल होना एक बहुत बड़ा सम्मान है। प्रतिभा को निखारने और क्रिकेट का एक रोमांचक ब्रांड खेलने के लिए फ्रेंचाइजी की प्रतिबद्धता मेरे अपने कोचिंग फिलॉसफी से मेल खाती है। मैं राहुल और बाकी कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर हमारे गेंदबाजी आक्रमण को विकसित करने और टीम की सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य आगामी सीजन में बड़ी उपलब्धियां हासिल करना है।"

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications