Rajasthan Royals Squad Update: आईपीएल 2025 में टीमों के द्वारा रिप्लेसमेंट के माध्यम से खिलाड़ियों को साइन करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में राजस्थान रॉयल्स की टीम भी शामिल हो गई है। राजस्थान को मौजूदा सीजन में अब सिर्फ 2 मैच खेलने हैं और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर है। इसके बावजूद उसने रिप्लेसमेंट के रूप में दो नए खिलाड़ियों को साइन किया है। राजस्थान ने नितीश राणा की जगह दक्षिण अफ्रीका के लुहान ड्रे प्रीटोरियस और संदीप शर्मा की जगह नांद्रे बर्गर को अपने स्क्वाड में शामिल किया है।
प्रीटोरियस और बर्गर को राजस्थान रॉयल्स ने किया शामिल
राजस्थान रॉयल्स के पिछले मैच में बल्लेबाज नितीश राणा नहीं खेले थे। माना जा रहा था कि शायद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है लेकिन अब पता चला कि वह इंजर्ड हो गए थे और इसी वजह से उपलब्धि नहीं थे। अब उनकी जगह लुहान ड्रे प्रीटोरियस को मौका मिला है, जो पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनेंगे। प्रीटोरियस के लिए आईपीएल का अनुभव भले ही नया हो लेकिन रॉयल्स का साथ पुराना होगा। यह युवा बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में पार्ल रॉयल्स का हिस्सा है। प्रीटोरियस को काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता है और उन्होंने अभी तक अपने टी20 करियर में 33 मैचों में 147.17 की औसत से 911 रन बनाए हैं। राजस्थान ने युवा बल्लेबाज को 30 लाख के बेस प्राइस पर साइन किया है।
वहीं बात की जाए नांद्रे बर्गर की तो उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था और तब सभी को आश्चर्य हुआ था। हालांकि, अब उन्हें एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स ने शामिल कर लिया है। बर्गर को आईपीएल 2024 में राजस्थान की टीम ने 6 मैचों में मौका दिया था और उन्होंने 7 विकेट झटके थे। इस बार आरआर ने बर्गर को 3.5 करोड़ में अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। बर्गर को संदीप शर्मा की जगह मौका मिला है, जिन्हें उंगली में चोट लग गई थी और उनके बाहर होने की पुष्टि पहले ही हो गई थी।
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के अब दो मैच ही शेष हैं। आरआर को अपना अगला मैच 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और 16 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। इन मैचों को जीतकर राजस्थान की टीम सीजन का अंत अच्छे से करना चाहेगी।