RR vs GT Winner Prediction: आईपीएल 2025 में मैच दर मैच प्लेऑफ की रेस रोचक होती जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार, 28 अप्रैल को लीग स्टेज का 47वां मैच खेला जाना है, जिसमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर होगी। एक तरफ राजस्थान लगातार हार के सिलसिले के कारण प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है, दूसरी तरफ जीटी टॉप 4 के काफी करीब पहुंच गई है। ऐसे में राजस्थान की नजर जीत के साथ खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखने पर होगी, वहीं गुजरात का प्रयास अपनी दावेदारी मजबूत करने पर होगा।
पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की स्थिति में काफी अंतर है। गुजरात 8 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर टॉप पर मौजूद है, वहीं राजस्थान 9 मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ 4 अंक के साथ नौवें स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था और 39 रनों से जीत दर्ज की थी।
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मामला एकतरफा ही रहा है। पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान और 2022 के सीजन को अपने नाम करने वाली गुजरात के बीच अभी तक 7 मैच खेले गए हैं। इस दौरान गुजरात ने 6 मैच अपने नाम किए हैं और सिर्फ 1 में राजस्थान को जीत मिली है। इस सीजन खेले गए मैच में भी गुजरात ने राजस्थान को हराया था और 58 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया था।
RR vs GT में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
आईपीएल 2025 के 47वें मैच को जीतने के दावेदार की बात की जाए तो निश्चित रूप से गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी लग रहा है। गुजरात ने लगातार अच्छा किया है और टीम को पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच में हार मिली है। गुजरात की सबसे बड़ी ताकत उनके टॉप 3 बल्लेबाज हैं और गेंदबाज भी अच्छा कर रहे हैं। दूसरी तरफ, राजस्थान की कमजोर कड़ी उनका मिडिल ऑर्डर साबित हो रहा है और टीम ने पिछले तीन मैच जीत की स्थिति से गंवाए हैं। गेंदबाजी में भी एकजुट प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा है। इसी वजह से गुजरात टाइटंस को जीत के लिए फेवरेट कहा जा सकता है।