RR vs GT Toss and Playing 11 Update: आईपीएल 2025 में आज सीजन का 47वां मैच होना है और इसमें राजस्थान रॉयल्स-गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में है। इसमें राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रियान ने प्लेइंग 11 के बारे में बताते हुए दो बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फजलहक फारूकी की जगह महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे की जगह युद्धवीर सिंह चरक आए हैं। वहीं गुजरात टाइटंस में करीम जनत को डेब्यू का मौका मिला है और शेरफेन रदरफोर्ड को बाहर किया गया है।
टॉस जीतने के बाद रियान पराग ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट वैसा ही लग रहा है, जिस पर हमने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था। कुछ कम बाउंस और ओस की उम्मीद है, इसीलिए पहले गेंदबाजी करेंगे। पराग ने आगे कहा कि हमारी टीम के सभी लोग ऐसी स्थिति से गुजरे हैं और उन्हें इससे बाहर निकलने का तरीका पता है। हमने बातचीत की है। बस हमें मिलकर एक अच्छा खेल पेश करना है और अच्छे परिणाम की कामना करनी है। हमने पिछले तीन मैचों में 35 ओवर अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन फिर हमें जीत नहीं मिली और आईपीएल ऐसा ही है।
वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करते। लेकिन यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। विकेट पर थोड़ी घास है, यह देखना हमेशा अच्छा लगता है। हमारे लिए हर मैच नया और अहम है। इस प्रारूप में निर्दयी होना महत्वपूर्ण है।
IPL 2025 के 47वें मैच के लिए RR और GT की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दासुन शनाका
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़