Best Spin Bowling Combination : आईपीएल के 18वें एडिशन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस मेगा टी20 लीग को लेकर सभी टीमें इन दिनों जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं। जहां सभी टीमें अपने बेस्ट संयोजन के साथ उतरेंगी। आईपीएल की टीमों के पास काफी खतरनाक स्पिन गेंदबाज भी मौजूद हैं।इस बार के सत्र में कुछ टीमें ऐसी हैं जिनकी स्पिन गेंदबाजी अटैक में जबरदस्त मजबूती नजर आ रही है। ऐसे में इन स्पिन गेंदबाजों पर नजरें होंगी। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 टीमें जिनके पास मौजूद है सबसे खतरनाक स्पिन बॉलिंग अटैक।5.गुजरात टाइटंस2022 के अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनने वाले गुजरात टाइटंस की टीम के पास राशिद खान नाम का एक बहुत ही खतरनाक स्पिन गेंदबाज शामिल है। इस गेंदबाज को आईपीएल 2025 में साथ देने के लिए कुछ नए चेहरे हैं। जिसमें वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर जैसे गेंदबाज हैं। तो साथ ही राहुल तेवटिया और ग्लेन फिलिप्स भी हैं। ऐसे में स्पिन गेंदबाजी अच्छी दिख रही है।4.राजस्थान रॉयल्सआईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के पास स्पिन बॉलिंग का जबरदस्त कॉम्बो मौजूद था। जिसमें युजवेन्द्र चहल के साथ ही आर अश्विन की जोड़ी थी। इस बार टीम के पास ये खतरनाक जोड़ी तो नहीं है। लेकिन इनकी जगह लंकाई जोड़ी महीश तीक्षणा और वानिन्दु हसरंगा हैं। ये दोनों ही श्रीलंकाई स्पिनर्स कमाल के गेंदबाज हैं।3.दिल्ली कैपिटल्सइंडियन प्रीमियर लीग में अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास इस बार एक शानदार टीम नजर आ रही है। टीम के पास कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं। लेकिन स्टार स्पिन जोड़ी अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को पहले से ही रिटेन कर लिया गया था। स्पिन बॉलिंग अटैक में अक्षर-कुलदीप की जोड़ी काफी खतरनाक साबित हो सकती है।2. कोलकाता नाइट राइडर्सआईपीएल के 18वें सीजन में स्पिन अटैक में सबसे बेहतरीन क्वालिटी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास मानी जा सकती है। केकेआर की टीम के पास दिग्गज स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन के साथ ही मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती हैं। इसके साथ ही इस टीम के पास मयंक मार्कंडेय भा मौजूद है। इससे स्पिन में अच्छी वैराइटी नजर आ रही है।1.चेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल के इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स इस बार रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में फिर से खेलने के लिए तैयार है। येलो आर्मी के पास इस बार भी एक जबरदस्त टीम में जिसमें टीम की सबसे बड़ी ताकत स्पिन गेंदबाजी अटैक है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास आर अश्विन जैसा अनुभवी स्पिन गेंदबाज है तो साथ ही रवींद्र जडेजा, नूर अहमद जैसे कमाल के स्पिनर्स हैं।