Rashid Khan Statement on Shubman Gill: IPL 2025 में जिस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है, उनका नाम शुभमन गिल है। गिल के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन अब तक काफी जबरदस्त रहा है और टीम अंक तालिका में टॉप पर कब्जा जमाए हुए है। राशिद खान भी गिल की लीडरशिप से पूरी तरह से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले राशिद ने गिल को लेकर एक बड़ा बयान दिया और कहा कि एक लीडर के तौर पर शुभमन का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। वह एक प्लान के साथ आते हैं।
जियो हॉटस्टार पर गिल के संदर्भ में बोलते हुए राशिद ने कहा,
"एक लीडर के तौर पर शुभमन का भविष्य बहुत उज्ज्वल है, न केवल एक बल्लेबाज के तौर पर बल्कि जिस तरह से वह सोचते हैं और खेल को समझते हैं, उसमें भी। वह हर मैच में एक प्लान के उतरते हैं। वह बहुत शांत हैं और जब आप उन्हें मैदान पर देखते हैं और वह जिस तरह से टीम, गेंदबाजों और पूरे माहौल का प्रबंधन करते हैं, उसे देखकर मुझे लगता है कि उनमें एक महान लीडर बनने के सभी गुण हैं।"
अफगानिस्तानी ऑलराउंडर ने आगे कहा,
"वह इतनी बड़ी लीग में कप्तानी कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यहां दबाव वर्ल्ड कप से भी अधिक है। एक कप्तान के तौर पर उनके लिए दबाव में प्रदर्शन करने और साहसिक निर्णय लेने का यह सबसे अच्छा अवसर है।"
इसी के साथ राशिद खान ने बताया कि गुजरात टाइटंस के साथ उनका अब तक का सफर काफी शानदार रहा है। इस संदर्भ में बोलते हुए दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने कहा,
"जब से मैं इस टीम में शामिल हुआ हूं, कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों ने मेरा बहुत अच्छे से स्वागत किया है। मुझे ऐसा कभी नहीं लगा कि मैंने पांच साल पहले किसी दूसरी टीम के लिए खेला है। तभी पारिवारिक माहौल बना और मैं खेल का और भी ज्यादा लुत्फ उठाने लगा। गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी मेरा प्रदर्शन बेहतर हुआ और मुझे ज्यादा मौके मिले। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि जब आप किसी टीम में हों, तो आपको कुछ जिम्मेदारी मिले और हर चीज पर खुलकर बात हो।"