RCB Jacob Bethell Brilliant Allround Performance In BBL : आईपीएल 2025 का आगाज होने में अभी समय है लेकिन इससे पहले हर एक फ्रेंचाइजी की निगाह इस पर है कि उनके खिलाड़ी दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग्स और डोमेस्टिक क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच आरसीबी के नए ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब बेथेल ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में धमाल मचाया है। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
बिग बैश लीग में मंगलवार को होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने निर्धारिक 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में होबार्ट हरिकेंस ने इस टारगेट को 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
जैकब बेथेल की धुआंधार पारी गई बेकार, टीम को मिली हार
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जोश ब्राउन सिर्फ 6 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद मार्कस हैरिस 1 और विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। महज 23 रन तक ही टीम के 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद जैकब बेथेल ने अपनी धुआंधार पारी से टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। बेथेल ने मात्र 50 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 87 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसी वजह से टीम 154 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
टारगेट का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही थी। टीम ने 50 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे और 63 रन तक टीम के 4 खिलाड़ी आउट हो चुके थे। इसके बाद निखिल चौधरी ने 27 गेंद पर 36 और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 23 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। टिम डेविड ने भी 15 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाए। मेलबर्न की तरफ से जैकब बेथेल ने गेंदबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन किया और 29 रन देकर 2 विकेट लिए।