Andy Flower Statement on KKR Spin Attack: विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग यानी आईपीएल का 18वां संस्करण बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। फैंस को पहले ही मैच में दो बड़ी टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। ये टीमें केकेआर और आरसीबी हैं। इस महामुकाबले से पहले आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने हुंकार भरी है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम केकेआर के स्पिन अटैक से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसमें सुनील नरेन और वरुण चक्रवती जैसे गेंदबाज मौजूद हैं।
KKR के स्पिन अटैक पर आरसीबी के हेड कोच ने दी अहम प्रतिक्रिया
IPL के आगामी सीजन में केकेआर की टीम अपने स्पिन अटैक पर काफी ज्यादा निर्भर रहेगी। स्पिनर्स की कोशिश बल्लेबाजों को परेशानी में डालते हुए रनों की गति को रोकने की होगी। फ्लावर भी जानते हैं कि ये दोनों गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए खतरा बनेंगे। लेकिन वो मानते हैं कि ये उनके बल्लेबाजों के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को परखने का एक शानदार अवसर है।
मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लावर ने कहा, 'चक्रवर्ती वास्तव में अच्छी फॉर्म में हैं और हम नरेन को कई सालों से जानते हैं। इस स्तर पर खेलते हुए यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को परखने का बेहतरीन अवसर होता है और यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल का सबसे रोमांचक फायदेमंद हिस्सा है। IPL का स्तर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह है और जाहिर तौर पर भारत में टॉप कैटेगरी का क्रिकेट खेलने से जो उत्साह और ऊर्जा मिलती है, वह भी इसी के साथ आती है।'
बता दें कि नरेन और चक्रवर्ती की जोड़ी ने पिछले सीजन में कुल 38 विकेट लिए थे। इस सीजन में भी दोनों स्पिनर्स अपने दमदार प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं, फ्लावर ने बताया कि नए कप्तान रजत पाटीदार चुनौतियों से निपटने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं और पूरी टीम उन्हें सपोर्ट कर रही है।
आरसीबी की टीम शुरुआत से इस मेगा लीग का हिस्सा रही है, लेकिन अब तक ट्रॉफी जीतने से वंचित रही है। इस बार टीम की कोशिश नए कप्तान के नेतृत्व में अपने पहले टाइटल को जीतने की होगी। टीम में विराट कोहली के अलावा क्रुणाल पांड्या, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं।