IPL 2025: RCB ने जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, PSL में खेल रहे खिलाड़ी की हुई एंट्री

2025 IPL - Royal Challengers Bengaluru v Chennai Super Kings - Source: Getty
CSK के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान जैकब बेथेल (Photo Source: Getty)

Royal Challengers Bengaluru Squad Update: आईपीएल 2025 के नए कार्यक्रम के कारण कई विदेशी खिलाड़ी प्लेऑफ के मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसी वजह से कुछ टीमें अस्थाई रिप्लेसमेंट साइन कर रही हैं, ताकि उनके पास विकल्पों की कमी न रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी ऐसा ही किया है और उन्होंने इंग्लैंड के जैकब बेथेल के स्थान पर टिम साइफर्ट को अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया है। बेथेल मौजूदा सीजन में आरसीबी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 24 मई को होने वाले मैच के बाद उपलब्ध नहीं होंगे। उसी समय से साइफर्ट स्क्वाड का हिस्सा बन जाएंगे। आरसीबी ने उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइस पर साइन किया है।

Ad

इंग्लैंड को मई के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत वनडे मैचों से होगी। इस सीरीज का कार्यक्रम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के शेड्यूल से टकरा रहा है। इसी वजह से इंग्लैंड के कई खिलाड़ी आखिरी के मैचों के लिए लीग का हिस्सा नहीं होंगे। जैकब बेथेल इंग्लैंड के एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं और उन्हें भी वेस्टइंडीज के खिलाफ स्क्वाड में चुना गया है। इसी वजह से वह आरसीबी के लिए सभी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। मौजूदा सीजन में बेथेल को तब प्लेइंग 11 में मौका मिला था, जब फिल साल्ट फिटनेस संबंधी समस्या के कारण कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे। इस दौरान बेथेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 55 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।

Ad

PSL 2025 में खेल रहे हैं टिम साइफर्ट

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट को सबसे छोटे फॉर्मेट के माहिर खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उन्होंने इस साल कई धमाकेदार पारियां खेली हैं। मौजूदा समय में साइफर्ट पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में खेल रहे हैं, जहां वह कराची किंग्स की टीम में शामिल हैं। कराची ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। किंग्स पीएसएल एलिमिनेटर में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ गुरुवार को खेलती नजर आएगी, जबकि पीएसएल फाइनल 25 मई को लाहौर में होने वाला है। इसका मतलब है कि अगर उनकी टीम फाइनल तक पहुंचती है तो वह शायद 26 मई से पहले भारत ना आ पाएं। बेंगलुरु की टीम को अपना आखिरी लीग मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications