RCB Signed Zimbabwe pacer as Lungi Ngidi Replacement : आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले आरसीबी ने बड़ा फैसला लिया है। आरसीबी ने जिम्बाबे के युवा तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी को टीम में शामिल किया है। मुजराबानी को लुंगी एन्गिडी की जगह टेंपरेरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली है। दरअसल लुंगी एन्गिडी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। इसी वजह से वो 26 मई को आईपीएल छोड़ अपने देश रवाना हो जाएंगे। चुंकि आरसीबी प्लेऑफ में जगह बना चुकी है और इसी वजह से कुछ मैचों के लिए उन्होंने मुजराबानी को टीम में जगह दी है।
ब्लेसिंग मुजराबानी को 75 लाख में आरसीबी ने किया साइन
ब्लेसिंग मुजराबानी को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 75 लाख रुपए में साइन किया गया है। वो इससे पहले आईपीएल 2022 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में नेट बॉलर थे। अब उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर टूर्नामेंट में जगह मिली है। लुंगी एन्गिडी की अगर बात करें तो वो 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन उसके बाद वो वापस चले जाएंगे।
आरसीबी को जोश हेजलवुड के रूप में एक झटका पहले ही लग चुका था। वो इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। हालांकि इस तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं कि शायद वो प्लेऑफ के लिए उपलब्ध रहें। हेजलवुड भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड का हिस्सा हैं और इसी वजह से अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि वो आरसीबी के लिए प्लेऑफ में खेलेंगे या नहीं। वो इस वक्त अपने कंधे की चोट से उबर रहे हैं।
ब्लेसिंग मुजराबानी कई टी20 लीग का रह चुके हैं हिस्सा
ब्लेसिंग मुजराबानी के करियर की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक जिम्बाब्वे के लिए 12 टेस्ट, 55 वनडे और 70 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 9 विकेट चटकाए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इसके अलावा वो पाकिस्तान सुपर लीग, इंटरनेशनल लीग टी20 और कैरेबियन प्रीमियर लीग समेत कई टी20 लीग्स का हिस्सा रह चुके हैं। इससे पता चलता है कि उनके पास लीग क्रिकेट में खेलने का अनुभव है।